शेखपुरा में तालाब में डूबने से बालक की मौत:खेलते समय पैर फिसलने से गहरे पानी में गिरा, ग्रामीणों ने निकाला शव

Aug 8, 2025 - 20:30
 0  0
शेखपुरा में तालाब में डूबने से बालक की मौत:खेलते समय पैर फिसलने से गहरे पानी में गिरा, ग्रामीणों ने निकाला शव
शेखपुरा के करंडे थाना क्षेत्र के कपासी गांव में शुक्रवार शाम तालाब में डूबने से एक 6 साल के बालक की मौत हो गई। मृतक की पहचान जितेंद्र मांझी के इकलौता बेटे रुदल कुमार उर्फ रुद्र के रूप में हुई है। घटना के समय बालक की मां खेत में धान की रोपनी करने गई थी। वहीं पिता घर से बाहर मजदूरी करने गए थे। जानकारी के अनुसार रुदल अपनी तीन बहनों के साथ घर पर था। दोपहर बाद वह खेलने के लिए घर से निकला। खेलते समय बालक का पैर घर के पास स्थित तालाब के तटबंध से फिसल गया। इससे वह पानी से भरे तालाब में गिर गया और डूब गया। बाद में ग्रामीणों की मदद से उसका शव तालाब से निकाला गया। घटना की सूचना मिलते ही थानाध्यक्ष विनय कुमार के नेतृत्व में पुलिस घटनास्थल पर पहुंची। पुलिस ने मृत बालक के शव को जब्त कर पोस्टमॉर्टम के लिए सदर अस्पताल शेखपुरा भेज दिया। आवेदन मिलने पर होगी कार्रवाई थानाध्यक्ष विनय कुमार ने बताया कि मृतक चार भाई-बहनों में एकमात्र लड़का था। इस घटना के बाद मृतक के मोहल्ले में मातम का माहौल है। उन्होंने कहा कि लिखित शिकायत मिलने के बाद आगे की कार्रवाई की जाएगी। कुछ सूत्रों के अनुसार बालक तालाब में नहाने गया था, क्योंकि उसके कपड़े तालाब के बाहर रखे मिले। पुलिस मामले की जांच कर रही है।

What's Your Reaction?

Like Like 0
Dislike Dislike 0
Love Love 0
Funny Funny 0
Angry Angry 0
Sad Sad 0
Wow Wow 0
E-MEDIA NEWS Administrator at E-Media News