'वोटर अधिकार यात्रा' पर अररिया सांसद का पलटवार:प्रदीप कुमार सिंह बोले- कांग्रेस के राज में न गरीबी मिटी, न रोजगार मिला

Aug 24, 2025 - 20:30
 0  0
'वोटर अधिकार यात्रा' पर अररिया सांसद का पलटवार:प्रदीप कुमार सिंह बोले- कांग्रेस के राज में न गरीबी मिटी, न रोजगार मिला
कांग्रेस नेता और लोकसभा में नेता प्रतिपक्ष राहुल गांधी की 'वोट अधिकार यात्रा' रविवार को अररिया पहुंची। इसे लेकर अररिया सांसद प्रदीप कुमार सिंह ने तीखी प्रतिक्रिया दी है। उन्होंने इस यात्रा को जनता को गुमराह करने की कोशिश बताया। सांसद ने कहा कि, कांग्रेस ने लंबे समय तक देश पर शासन किया, लेकिन न तो गरीबों का जीवन सुधरा, न युवाओं को रोजगार मिला और न ही किसानों को उचित अधिकार। मोदी सरकार की योजनाओं का जिक्र प्रदीप सिंह ने कहा कि प्रधानमंत्री आवास योजना, उज्ज्वला, जनधन योजना, आयुष्मान भारत और पीएम किसान सम्मान निधि जैसी योजनाओं से लोगों का जीवन स्तर बेहतर हुआ है। देशभर में आधारभूत संरचनाओं का तेजी से विकास हो रहा है। विपक्षी नेताओं पर निशाना सांसद ने कहा कि तेजस्वी यादव के राज में बेरोजगारी, भ्रष्टाचार और परिवारवाद ही पहचान बना। वामपंथ ने बिहार को आंदोलन और अशांति दी, जबकि पप्पू यादव की राजनीति केवल अवसरवाद और व्यक्तिगत महत्वाकांक्षा पर आधारित है। उन्होंने दावा किया कि महागठबंधन केवल सत्ता के लिए बना है। अररिया की जनता इसे भलीभांति समझती है और चुनाव में इस तरह की राजनीति को नकार देगी।

What's Your Reaction?

Like Like 0
Dislike Dislike 0
Love Love 0
Funny Funny 0
Angry Angry 0
Sad Sad 0
Wow Wow 0
E-MEDIA NEWS Administrator at E-Media News