लखीसराय में स्कूटी-ई रिक्शा की आमने सामने भिड़ंत:शिक्षिका की मौके पर मौत, पति अस्पताल में भर्ती; स्कूल जाने के दौरान हादसा

Aug 18, 2025 - 16:30
 0  0
लखीसराय में स्कूटी-ई रिक्शा की आमने सामने भिड़ंत:शिक्षिका की मौके पर मौत, पति अस्पताल में भर्ती; स्कूल जाने के दौरान हादसा
लखीसराय सदर थाना क्षेत्र अंतर्गत औरैया मोड़ के पास सोमवार की सुबह एक ई-रिक्शा ने एक स्कूटी सवार शिक्षिका और उसके पति को टक्कर मार दिया। इस हादसे में उसकी मौके पर ही मौत हो गई। जबकि उनका पति गंभीर रूप से घायल हो गया। मृतका की पहचान लखीसराय बाजार समिति निवासी इंद्र भूषण सुमन की पत्नी परिणीता कुमारी (32) के रूप में हुई है। जानकारी के अनुसार, रामगढ़ चौक प्रखंड क्षेत्र के मध्य विद्यालय बिल्लू में कार्यरत शिक्षिका परिणीता कुमारी अपने पति इंद्र भूषण सुमन के साथ स्कूटी से स्कूल जा रही थीं। इसी दौरान औरैया मोड़ के पास सामने से आ रही एक अनियंत्रित ई-रिक्शा ने उनकी स्कूटी को जोरदार टक्कर मार दी। पति की हालत नाजुक हादसा इतना भीषण था कि दोनों सड़क पर गिरकर गंभीर रूप से घायल हो गए। घटना के बाद स्थानीय लोगों की मदद से दोनों को तत्काल इलाज के लिए लखीसराय सदर अस्पताल पहुंचाया गया। जहां चिकित्सकों ने परिणीता को मृत घोषित कर दिया। वहीं, उनके पति इंद्र भूषण सुमन की स्थिति नाजुक बताई जा रही है और उनका इलाज जिला अस्पताल में चल रहा है। छात्रों को लंबे समय तक खलेगी मृतका के परिजन और सहयोगी शिक्षकों ने बताया कि परिणीता कुमारी एक प्रतिभाशाली एवं कर्तव्यनिष्ठ शिक्षिका थीं, जिनकी कमी विद्यालय और छात्रों को लंबे समय तक खलेगी। जांच में जुटी पुलिस फिलहाल पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमॉर्टम के लिए सदर अस्पताल भेज दिया है। घटना के बाद ई-रिक्शा चालक की पहचान और गिरफ्तारी को लेकर पुलिस जांच में जुटी हुई है।

What's Your Reaction?

Like Like 0
Dislike Dislike 0
Love Love 0
Funny Funny 0
Angry Angry 0
Sad Sad 0
Wow Wow 0
E-MEDIA NEWS Administrator at E-Media News