लखीसराय में पुस्तक भंडार संचालक की हत्या:बीच बाजार में अपराधियों ने मारी गोली, गुस्से में परिजन ने बिना पोस्टमॉर्टम कराए शव ले गए

Aug 23, 2025 - 00:30
 0  0
लखीसराय में पुस्तक भंडार संचालक की हत्या:बीच बाजार में अपराधियों ने मारी गोली, गुस्से में परिजन ने बिना पोस्टमॉर्टम कराए शव ले गए
लखीसराय में शुक्रवार देर शाम अपराधियों ने खुशबू पुस्तक भंडार के संचालक शत्रुघ्न साव (48) की गोली मारकर हत्या कर दी। वारदात के बाद पूरे इलाके में दहशत फैल गई। गैस गोदाम के पास बड़हिया थाना क्षेत्र में घटना घटी है। बाइक से लौटते वक्त अपराधियों ने मारी गोली जानकारी के अनुसार मृतक शत्रुघ्न साव लोहरा निवासी स्व. विरन साव के पुत्र थे। वे रोज की तरह दुकान बंद कर साथी के साथ बाइक से घर लौट रहे थे। इसी दौरान घात लगाए अपराधियों ने उन्हें पीछे से गोली मार दी। गोली उनकी पीठ में लगते ही वे गंभीर रूप से घायल होकर सड़क पर गिर पड़े। स्थानीय लोग आनन-फानन में उन्हें रेफरल अस्पताल बड़हिया ले गए, जहां चिकित्सक ने मृत घोषित कर दिया। परिजनों का हंगामा, शव लेकर लौटे घर घटना की जानकारी मिलते ही परिजनों और ग्रामीणों में कोहराम मच गया। परिजन शव को सदर अस्पताल, लखीसराय लेकर पहुंचे, लेकिन वहां जांच के दौरान उन्होंने हंगामा किया और गुस्से में बिना पोस्टमॉर्टम कराए ही शव को वापस बड़हिया ले गए। हत्या की वजह स्पष्ट नहीं पुस्तक भंडार संचालक की हत्या के कारणों को लेकर अभी तक कोई स्पष्ट जानकारी नहीं मिल सकी है। परिजनों और ग्रामीणों का कहना है कि शत्रुघ्न साव सरल स्वभाव के व्यक्ति थे और किसी से रंजिश की जानकारी नहीं है। पुलिस ने जांच शुरू की वारदात की सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और मामले की छानबीन शुरू कर दी। अधिकारियों ने आसपास के सीसीटीवी फुटेज खंगालने का निर्देश दिया है। जिले में हुई इस सनसनीखेज वारदात ने एक बार फिर कानून-व्यवस्था पर गंभीर सवाल खड़े कर दिए हैं।

What's Your Reaction?

Like Like 0
Dislike Dislike 0
Love Love 0
Funny Funny 0
Angry Angry 0
Sad Sad 0
Wow Wow 0
E-MEDIA NEWS Administrator at E-Media News