लक्ष्य से कम वसूली पर होगी कार्रवाई:दरभंगा में आयुक्त ने की प्रमंडल स्तर की बैठक, राजस्व संग्रहण में तेजी लाने के निर्देश

Aug 11, 2025 - 20:30
 0  0
लक्ष्य से कम वसूली पर होगी कार्रवाई:दरभंगा में आयुक्त ने की प्रमंडल स्तर की बैठक, राजस्व संग्रहण में तेजी लाने के निर्देश
दरभंगा प्रमंडल के आयुक्त कौशल किशोर ने सोमवार को प्रमंडलीय सभागार में मधुबनी और समस्तीपुर जिलों के वरीय पदाधिकारियों के साथ बैठक की। विभिन्न विभागों के राजस्व संग्रहण की समीक्षा की। आयुक्त ने स्पष्ट कहा कि राजस्व वसूली में शिथिलता बर्दाश्त नहीं की जाएगी और सभी अधिकारी समय-सीमा के भीतर शत-प्रतिशत लक्ष्य हासिल करें। आयुक्त ने परिवहन, निबंधन, मद्यनिषेध, खान एवं भूतत्व, वाणिज्य कर और राजस्व विभाग के कर संग्रह की अद्यतन स्थिति की समीक्षा की। उन्होंने पिछले वर्ष के मुकाबले 10% अधिक संग्रह का लक्ष्य तय किया, जबकि उपनिदेशक उत्पाद अधीक्षक को 25% अधिक वसूली का निर्देश दिया। बैठक से अनुपस्थित रहने पर दरभंगा, मधुबनी और समस्तीपुर के उत्पाद अधीक्षकों का वेतन स्थगित कर दिया गया। छापेमारी अभियान चलाने के दिए निर्देश खनन मामलों में मधुबनी से मिल रही अवैध खनन की शिकायतों पर आयुक्त ने खनन विकास पदाधिकारी को 24 घंटे छापेमारी अभियान चलाने का आदेश दिया। नीलाम पत्र से जुड़े मामलों का त्वरित निष्पादन करने और दस्तावेजों का 100% डिजिटलाइजेशन सुनिश्चित करने को कहा गया। आयुक्त ने लोक शिकायत सुनवाई में खुद उपस्थित होकर प्रतिवेदन देने के निर्देश दिए और राजस्व संग्रहण प्रक्रिया को पारदर्शी, सरल और प्रभावी बनाने के लिए निश्चित कार्ययोजना तैयार करने पर जोर दिया। बैठक में आयुक्त के सचिव सत्येंद्र कुमार, निबंधन पदाधिकारी और विभिन्न विभागों के पदाधिकारी मौजूद रहे।

What's Your Reaction?

Like Like 0
Dislike Dislike 0
Love Love 0
Funny Funny 0
Angry Angry 0
Sad Sad 0
Wow Wow 0
E-MEDIA NEWS Administrator at E-Media News