रेल प्रशासन के खिलाफ सनातन हिंदू वाहिनी का ऐलान:10 सितंबर से DRM ऑफिस समस्तीपुर में धरना, 26 अगस्त को समाहरणालय के पास प्रदर्शन

Aug 23, 2025 - 20:30
 0  0
रेल प्रशासन के खिलाफ सनातन हिंदू वाहिनी का ऐलान:10 सितंबर से DRM ऑफिस समस्तीपुर में धरना, 26 अगस्त को समाहरणालय के पास प्रदर्शन
मुजफ्फरपुर में अंतर्राष्ट्रीय सनातन हिंदू वाहिनी और विश्व सनातन सेवा ने मुजफ्फरपुर रेलवे स्टेशन पर मंदिर तोड़े जाने के विरोध में बड़ा आंदोलन छेड़ने का ऐलान किया है। शनिवार को धर्मशाला चौक रेलवे कॉलोनी स्थित हनुमान मंदिर में हुई संयुक्त बैठक में यह निर्णय लिया गया। बैठक की अध्यक्षता संगठन के केंद्रीय अध्यक्ष आचार्य चंद्र किशोर पाराशर ने की। बैठक में तय किया गया कि तीसरे चरण का आंदोलन आगामी 10 सितंबर से समस्तीपुर मंडल रेल प्रबंधक कार्यालय पर धरना-प्रदर्शन के साथ शुरू होगा। इससे पहले प्रतिनिधिमंडल मंडल रेल प्रबंधक को ज्ञापन सौंपेगा। बैठक में यह भी निर्णय लिया गया कि मुजफ्फरपुर रेलवे स्टेशन परिसर में तोड़े गए मंदिरों के स्थान पर ही नवरात्र के अवसर पर दुर्गा पूजा का आयोजन किया जाएगा। इसके अलावा वहां स्थित पीपल के वृक्ष को संरक्षित किया जाएगा। 26 अगस्त को समाहरणालय पर प्रदर्शन यह भी तय हुआ कि मंदिर तोड़े जाने सहित अन्य हिंदू हितकारी मुद्दों को लेकर 26 अगस्त को जिला समाहरणालय पर धरना-प्रदर्शन किया जाएगा। बैठक में आचार्य चंद्र किशोर पाराशर (केंद्रीय अध्यक्ष), अरुण कुमार शर्मा (प्रदेश अध्यक्ष), दिलीप कुमार (मीडिया प्रभारी), अनिल कुमार (तिरहुत प्रमंडल प्रमुख), सुधांशु कुमार, रुपेश कुमार, योगेंद्र सिंह योगी, विक्रम, जय नारायण निषाद, सुंदरी देवी, प्रमोद कुमार, उर्मिला श्रीवास्तव,पूनम देवी, सविता देवी, कौशल्या देवी, राधा देवी, संजू देवी समेत कई पदाधिकारी और कार्यकर्ता मौजूद रहे। कार्यक्रम का धन्यवाद ग्यान सनातन सेना के अनिल कुमार ने किया।

What's Your Reaction?

Like Like 0
Dislike Dislike 0
Love Love 0
Funny Funny 0
Angry Angry 0
Sad Sad 0
Wow Wow 0
E-MEDIA NEWS Administrator at E-Media News