रक्षाबंधन पर ड्यूटी और रिश्ते का संगम:नवादा की दरोगा पूजा कुमारी की कहानी बनी प्रेरणा, बोलीं- निष्ठा और समर्पण प्राथमिकता

Aug 9, 2025 - 08:30
 0  0
रक्षाबंधन पर ड्यूटी और रिश्ते का संगम:नवादा की दरोगा पूजा कुमारी की कहानी बनी प्रेरणा, बोलीं- निष्ठा और समर्पण प्राथमिकता
रक्षाबंधन का त्योहार भाई-बहन के प्यार का प्रतीक है। नवादा नगर थाना में पदस्थापित दरोगा पूजा कुमारी के लिए यह दिन ड्यूटी और रिश्तों का अनूठा संगम बन जाता है। छपरा के अशोक सिंह की इकलौती बेटी पूजा 2022 से पुलिस सेवा में हैं। आज भी ट्रेनिंग के समय ली गई संविधान के प्रति निष्ठा और ईमानदारी से कर्तव्य निभाने की शपथ को पूरी निष्ठा से निभा रही हैं। भाई नौसेना में, बहन पुलिस में पूजा के इकलौते भाई कुंदन कुमार भारतीय नौसेना में तैनात हैं। पिछले चार साल से ड्यूटी की वजह से पूजा भाई की कलाई पर खुद राखी नहीं बांध पाईं। लेकिन हर साल केरल स्थित भाई को राखी और तिलक का लिफाफा भेजना नहीं भूलीं। पूजा कहती हैं — "ड्यूटी के दौरान निष्ठा और समर्पण मेरी प्राथमिकता है। मुझे गर्व है कि मैं एक बेटी और बहन होते हुए भी देश की सेवा में लगी हूं।" ड्यूटी और परिवार दोनों को निभाने का संदेश पूजा की कहानी दिखाती है कि एक महिला कैसे कर्तव्य और पारिवारिक रिश्तों के बीच संतुलन बनाकर समाज के लिए प्रेरणा बन सकती है। रक्षाबंधन पर भी वह थाना में ड्यूटी निभाती हैं, तो दूसरी तरफ भाई-बहन के रिश्ते की डोर को मजबूती देती हैं। महिला पुलिसकर्मियों को सलाम रक्षाबंधन पर पूरे देश में महिला पुलिसकर्मियों को उनके साहस और निष्ठा के लिए सम्मानित किया जा रहा है। पूजा कुमारी जैसी महिलाएं इस त्योहार को और भी सार्थक बनाती हैं — जहां वे परिवार की रक्षा के साथ-साथ पूरे समाज की सुरक्षा का भी वचन निभाती हैं।

What's Your Reaction?

Like Like 0
Dislike Dislike 0
Love Love 0
Funny Funny 0
Angry Angry 0
Sad Sad 0
Wow Wow 0
E-MEDIA NEWS Administrator at E-Media News