मोदी-बिहार से वोट लेकर गुजरात-महाराष्ट्र में फैक्ट्रियां लगवाते-PK:बक्सर में प्रशांत किशोर बोले- लालू को सिर्फ बेटे की चिंता
जन सुराज अभियान के सूत्रधार प्रशांत किशोर बुधवार को बक्सर पहुंचे। इस दौरान उन्होंने जिले के राजपुर विधानसभा क्षेत्र के धनसोई हाई स्कूल मैदान में आयोजित ‘बिहार बदलाव सभा’ में बड़ी संख्या में जुटी जनता को संबोधित किया। अपने भाषण में उन्होंने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और राजद प्रमुख लालू प्रसाद यादव पर सीधा हमला बोला और जनता से कहा कि इस बार वोट बच्चों के भविष्य को ध्यान में रखकर दें। मोदी पर आरोप – बिहार का वोट, उद्योग दूसरे राज्यों को पीके ने कहा कि बिहार की जनता ने नरेंद्र मोदी को प्रधानमंत्री बनाया, लेकिन बिहार को उसका हक नहीं मिला। उन्होंने कहा—“मोदी जी बिहार से वोट लेकर गुजरात और महाराष्ट्र में फैक्ट्रियां लगवा रहे हैं। वहीं बिहार का युवा उन्हीं फैक्ट्रियों में 10-12 हजार की मजदूरी करने को मजबूर है। आखिर बिहार के बच्चों की पढ़ाई और रोजगार की चिंता कब होगी?” लालू पर तंज – बेटे को सीएम बनाने की चिंता लालू प्रसाद यादव पर निशाना साधते हुए प्रशांत किशोर ने कहा कि लालू जी ने अपने बेटे की चिंता की। “9वीं पास बेटा भी सीएम बन जाए, यही चाहते हैं। लेकिन बिहार के लाखों बच्चे मैट्रिक, बीए, एमए तक पढ़ाई करने के बाद भी बेरोजगार घूम रहे हैं। इससे साफ है कि नेताओं को अपने परिवार की चिंता है, जनता के बच्चों की नहीं।” 50 लाख युवाओं को रोजगार का वादा सभा में पीके ने युवाओं को रोजगार देने का बड़ा वादा किया। उन्होंने कहा कि यदि जन सुराज की सरकार बनी तो छठ के बाद बिहार के 50 लाख युवाओं को प्रदेश में ही 10-12 हजार रुपये मासिक की आमदनी वाला रोजगार मिलेगा। उन्होंने कहा कि यह अवसर खेती, उद्योग और सेवा क्षेत्र में पैदा किए जाएंगे ताकि युवाओं को बाहर मजदूरी करने न जाना पड़े। बुजुर्गों और शिक्षा पर घोषणा पीके ने बुजुर्गों और छात्रों के लिए भी घोषणाएं कीं। दिसंबर 2025 से 60 वर्ष से अधिक उम्र के हर पुरुष और महिला को 2000 रुपये मासिक पेंशन दी जाएगी। जब तक सरकारी स्कूलों की गुणवत्ता नहीं सुधरेगी, तब तक 15 साल तक के बच्चों को निजी स्कूलों में पढ़ाने की सुविधा मिलेगी और फीस सरकार देगी। गरीब और मध्यमवर्गीय परिवारों के बच्चों को भी अंग्रेजी माध्यम शिक्षा दिलाना जन सुराज की प्राथमिकता होगी। ‘चेहरा नहीं, बच्चों का भविष्य देखकर करें वोट’ सभा के अंत में पीके ने जनता से अपील की कि इस बार वोट नेताओं का चेहरा देखकर नहीं, बल्कि अपने बच्चों की शिक्षा और रोजगार को ध्यान में रखकर करें। उन्होंने कहा कि चाहे लालू हों, नीतीश हों या मोदी, सभी ने बिहार की जनता को ठगा है। “अब जनता को अपने बच्चों के भविष्य के लिए वोट करना होगा।” धनसोई हाई स्कूल मैदान में हुई इस सभा में युवाओं, महिलाओं और किसानों की भीड़ उमड़ी रही। भीड़ के जोश से साफ संकेत मिल रहा था कि प्रशांत किशोर की ‘बिहार बदलाव यात्रा’ अब धीरे-धीरे जनसमर्थन जुटा रही है।
What's Your Reaction?
Like
0
Dislike
0
Love
0
Funny
0
Angry
0
Sad
0
Wow
0