मुजफ्फरपुर में डूबने से 5 बच्चों की मौत:पानी से भरे गड्ढे में डूबे सभी; समस्तीपुर में करंट की चपेट में आने से 3 की मौत

Aug 17, 2025 - 20:30
 0  0
मुजफ्फरपुर में डूबने से 5 बच्चों की मौत:पानी से भरे गड्ढे में डूबे सभी; समस्तीपुर में करंट की चपेट में आने से 3 की मौत
मुजफ्फरपुर के कटरा प्रखंड क्षेत्र में रविवार को हादसा हो गया। खंगुराडीह व बंधपुरा पंचायत की सीमा पर स्थित पानी से भरे गड्ढे में गोरधुवा पुल के पास डूबने से खंगुराडीह गांव के पांच बच्चों की मौत हो गई। ये सभी बच्चे चौर के किनारे खेल रहे थे। इस दौरान वे गहरे पानी में चले गए और बाहर नहीं निकल सके। स्थानीय ग्रामीणों ने काफी प्रयास किया, लेकिन तब तक सभी की डूबकर मौत हो चुकी थी। मृतकों की पहचान खंगुराडीह निवासी मो. शहजाद के बेटे अनस (15), मो. रेयाज के बेटे हिदायतुल्ला (14), कल्लू उर्फ मुस्तफा के बेटे हमजा अली (12), मो. अफताब के बेटे मो. रहमान (12), नर्गिस प्रवीण का बेटा अब्बू तालीम (12) के रूप में हुई है। पुलिस ने शव को पोस्टमॉर्टम के लिए एसकेएमसीएच भेज दिया है। हादसे की तस्वीरें.... चौड़ में मछली पकड़ने के लिए पानी में कूदे थे सभी बताया जा रहा है कि पांचों सड़क किनारे चौड़ में मछली पकड़ने के लिए पानी में कूदे थे। स्नान करने के दौरान गड्ढ़े में फंस कर डूब गए। पांचों की उम्र 12 से 15 साल के बीच है। कटरा थानाक्षेत्र के खंगुराडीह गांव का मामला है। हादसे की खबर मिलते ही परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल है। घटना की जानकारी पाकर स्थानीय प्रशासन और पुलिस मौके पर पहुंची और शवों को कब्जे में लेकर पोस्टमॉर्टम के भेज दिया गया है। गांव में मातमी सन्नाटा पसरा हुआ है। ग्रामीणों ने प्रशासन से पीड़ित परिवारों के लिए मुआवजा और बच्चों के लिए सुरक्षा इंतजाम की मांग की है। समस्तीपुर में करंट की चपेट में आने से मां-बेटे समेत 3 की मौत, 6 महीने की बच्ची भी झुलसी समस्तीपुर में रविवार की शाम करंट से एक परिवार के 3 लोगों की मौत हो गई, जबकि 2 लोग झुलस गए हैं। स्थानीय लोगों के अनुसार बारिश के कारण बिजली का तार घर के पास पेड़ से सट रहा था। बिजली के तार को बांस के सहारे साइड किया जा रहा था। इसी दौरान अरुण राम (40) को करंट लग गया और वो वहीं पर गिर गया। बेटे को बेहोश देखकर अरुण की मां शांति देवी (60) पहुंची तो वो भी करंट की चपेट में आ गई। जिसके बाद अरुण राम का बेटा अजीत राम (16) भी बचाने के लिए दौड़ा तो उसे भी करंट लग गया। इसके बाद अरुण की पत्नी अपनी 6 महीने की बेटी को लेकर दौड़ी। ये भी करंट से झुलस गए। हादसे में अरुण, शांति देवी और अजीत राम की मौत हो गई, जबकि 6 महीने की बच्ची और उसकी मां का इलाज चल रहा है। वे लोग घायल हैं। घटना विभूतिपुर थाना क्षेत्र के नरहन गांव की है। बिजली विभाग को दिया दोष घायलों को स्थानीय लोगों की मदद से अस्पताल पहुंचाया गया। घटना की जानकारी के बाद बड़ी संख्या में मौके पर लोगों की भीड़ जुट गई। लोग मामले में बिजली विभाग को दोषी दे रहे हैं, क्योंकि अगर पेड़ की लंबाई बढ़ गई थी तो उसे क्यों नहीं कटवाया गया। अगर बिजली तार के नीचे पेड़ काट दिया गया होता तो हादसा को रोका जा सकता था। ------------ ये भी पढ़ें... बिहार में डूबने से 6 की मौत, 3 जिंदा बचे:मधुबनी में दो सगी बहनों सहित चार की मौत, बेगूसराय में गंगा में दो नाबालिग डूबे बिहार के मधुबनी और बेगूसराय में डूबने से चार युवतियों और दो नाबालिग समेत 6 की मौत हो गई। जबकि तीन को जिंदा बचा लिया गया। मधुबनी में शुक्रवार को होली खेलने के बाद चार लड़कियां तालाब में नहाने गई थीं। तभी एक लड़की गहरे पानी में जाने लगी। जब उसकी बहन उसे बचाने गई, तो वो भी डूब गई। इन दोनों को बचाने के लिए दो अन्य युवतियां भी पानी में उतरीं। उनकी भी गहरे पानी में जाने से जान चली गई। वहीं, बेगूसराय में शुक्रवार को गंगा में 5 नाबालिग डूब गए। इनमें दो की मौत हो गई, जबकि 3 को बचा लिया गया। तीनों बेहोशी की हालत में हैं। बताया जा रहा कि 5 नाबालिग फुलमलिक गांव के सामने गंगा नदी में स्नान कर रहे थे। इसी दौरान सभी पानी की गहराई में चले गए। पूरी खबर पढ़िए

What's Your Reaction?

Like Like 0
Dislike Dislike 0
Love Love 0
Funny Funny 0
Angry Angry 0
Sad Sad 0
Wow Wow 0
E-MEDIA NEWS Administrator at E-Media News