मुजफ्फरपुर में NH-22 पर बस ने राहगीर को कुचला:50 वर्षीय व्यक्ति की मौके पर मौत, आक्रोशित ग्रामीणों ने किया सड़क जाम

Aug 18, 2025 - 04:30
 0  0
मुजफ्फरपुर में NH-22 पर बस ने राहगीर को कुचला:50 वर्षीय व्यक्ति की मौके पर मौत, आक्रोशित ग्रामीणों ने किया सड़क जाम
मुजफ्फरपुर-हाजीपुर मुख्य मार्ग पर रविवार रात एक दर्दनाक सड़क हादसा हुआ। राष्ट्रीय राजमार्ग 22 पर सकरी सरैया नहर चौक के पास एक तेज रफ्तार यात्री बस ने राहगीर को कुचल दिया। मृतक की पहचान सकरी सरैया गांव निवासी बैद्यनाथ राय (50) के रूप में हुई है। वह सकरी सरैया चौक से अपने घर लौट रहे थे। इसी दौरान पूर्वी लेन में मुजफ्फरपुर से पटना जा रही यात्री बस ने उन्हें कुचल दिया और फरार हो गई। टक्कर इतनी जबरदस्त थी कि बैद्यनाथ की मौके पर ही मौत हो गई। घटना रात करीब 10 बजे की है। हादसे के बाद आक्रोशित ग्रामीणों ने मुख्य मार्ग पर जाम लगा दिया। स्थानीय लोगों का कहना है कि इस जगह पर अक्सर दुर्घटनाएं होती रहती हैं। तुर्की थाना पुलिस मौके पर पहुंच गई है। पुलिस और स्थानीय जनप्रतिनिधि ग्रामीणों से बातचीत कर जाम खुलवाने का प्रयास कर रहे हैं। पंचायत मुखिया श्रीकांत ने घटना की पुष्टि की है।

What's Your Reaction?

Like Like 0
Dislike Dislike 0
Love Love 0
Funny Funny 0
Angry Angry 0
Sad Sad 0
Wow Wow 0
E-MEDIA NEWS Administrator at E-Media News