मुजफ्फरपुर में MBBS इंटर्न डॉक्टरों की हड़ताल:एसकेएमसीएच की ओपीडी सेवा ठप रहेगी, इमरजेंसी पर नहीं प्रभाव नहीं

Aug 26, 2025 - 08:30
 0  0
मुजफ्फरपुर में MBBS इंटर्न डॉक्टरों की हड़ताल:एसकेएमसीएच की ओपीडी सेवा ठप रहेगी, इमरजेंसी पर नहीं प्रभाव नहीं
मुजफ्फरपुर में एमबीबीएस इंटर्न डॉक्टरों ने मानदेय संशोधन की मांग को लेकर हड़ताल का ऐलान किया है। इसके कारण मंगलवार को एसकेएमसीएच की ओपीडी सेवा ठप रहेगी। हालांकि, मरीजों के लिए इमरजेंसी सेवा चालू रहेगी। एनएमओ बिहार प्रांत के अध्यक्ष राजेश कुमार ने बताया कि इंटर्न डॉक्टर ओपीडी में इलाज का विरोध जताते हुए कार्य बहिष्कार करेंगे। संगठन ने इस संबंध में स्वास्थ्य मंत्री मंडल पांडेय को पत्र लिखा है। बढ़ती महंगाई और इंटर्न डॉक्टरों पर बढ़ते कार्यभार को देखते हुए वर्तमान 20,000 रुपए का मानदेय अपर्याप्त है। इसे न्यूनतम 40,000 रुपए प्रति माह करने की मांग बिहार सरकार और स्वास्थ्य विभाग से है। बिहार में सबसे कम मानदेय अध्यक्ष राजेश कुमार ने कहा कि बिहार में इंटर्न को दिया जाने वाला मासिक मानदेय मात्र 20,000 रुपए है, जबकि अन्य राज्यों में यह कहीं अधिक है। पश्चिम बंगाल और ओडिशा में लगभग 43,000 रुपए है। आईजीआईएमएस पटना में लगभग 30,000 रुपए हैं। उन्होंने बताया कि 20 फरवरी 2014 को स्वास्थ्य विभाग ने संकल्प जारी किया था कि हर तीन साल में प्रशिक्षुओं और स्नातकोत्तर छात्रों के मानदेय में संशोधन होगा। अंतिम संशोधन 2022 में हुआ था, लेकिन उसके बाद अब तक कोई बदलाव नहीं किया गया है।

What's Your Reaction?

Like Like 0
Dislike Dislike 0
Love Love 0
Funny Funny 0
Angry Angry 0
Sad Sad 0
Wow Wow 0
E-MEDIA NEWS Administrator at E-Media News