मुंगेर में चलती ट्रेन से गिरा मजदूर, बायां पैर कटा:ट्रेन में चढ़ने की कोशिश में नीचे गिरा था, हायर सेंटर रेफर

Aug 18, 2025 - 20:30
 0  0
मुंगेर में चलती ट्रेन से गिरा मजदूर, बायां पैर कटा:ट्रेन में चढ़ने की कोशिश में नीचे गिरा था, हायर सेंटर रेफर
मुंगेर के जमालपुर- भागलपुर रेल खंड के पाटम हॉल्ट के पास डीएमयू ट्रेन की चपेट में आने से एक मजदूर गंभीर रूप से घायल हो गया। घायल अवस्था में उन्हें इलाज के लिए सदर अस्पताल मुंगेर में भर्ती कराया गया, जहां चिकित्सक ने प्राथमिकी उपचार के बाद बेहतर इलाज के लिए हायर सेंटर रेफर कर दिया है। घायल की पहचान भगवान मंडल के बेटे कन्हैया मंडल के रूप में हुई है। घायल के परिजनों ने बताया कि पाटम हॉल के पास कार्य कर रोज की तरह घर जा रहे थे। तभी डीएमयू ट्रेन में चढ़ने के दौरान कन्हैया मंडल पायदान पर लटका हुआ था। जहां अत्यधिक भी रहने के कारण वह चलती ट्रेन से नीचे गिर गया। जहां वह घसीटते हुए प्लेटफार्म और ट्रेन के बीच में आ गया। जिससे उसका बाय पैर कट गया है। आनन-फानन में स्थानीय ग्रामीण एवं आसपास के लोगों के द्वारा घटना की जानकारी डायल 112 पुलिस को दी गई। पुलिस एवं स्थानीय ग्रामीणों के द्वारा के सहयोग से घायल को इलाज के लिए सदर हॉस्पिटल मुंगेर में भर्ती कराया गया। प्राथमिक उपचार के बाद किया गया रेफर ड्यूटी पर तैनात डॉक्टर हेमंत कपूर ने बताया कि डायल 112 पुलिस के द्वारा घायल को इलाज के लिए लाया गया है। जहां स्थिति काफी गंभीर बनी हुई है। घायल व्यक्ति का बाया पैर कट गया है। जिन्हें प्राथमिक उपचार के बाद हायर सेंटर रेफर कर दिया गया है।

What's Your Reaction?

Like Like 0
Dislike Dislike 0
Love Love 0
Funny Funny 0
Angry Angry 0
Sad Sad 0
Wow Wow 0
E-MEDIA NEWS Administrator at E-Media News