मसौढ़ी फोरलेन पर वाहन की टक्कर से व्यक्ति की मौत:आक्रोशित ग्रामीणों ने किया सड़क जाम, पुलिस ने शव भेजा PMCH

Aug 9, 2025 - 04:30
 0  0
मसौढ़ी फोरलेन पर वाहन की टक्कर से व्यक्ति की मौत:आक्रोशित ग्रामीणों ने किया सड़क जाम, पुलिस ने शव भेजा PMCH
मसौढ़ी के नीमा गांव के पास फोरलेन पर शाम लगभग 7:30 बजे एक दुखद घटना घटी। सड़क पार करते समय अशोक पासवान (45) को पटना से आ रही एक फोर व्हीलर ने टक्कर मार दी। हादसे के बाद वाहन चालक गाड़ी लेकर गया की तरफ फरार हो गया। टक्कर इतनी जबरदस्त थी कि अशोक पासवान की मौके पर ही मौत हो गई। मृतक नीमा गांव का रहने वाला था। घटना की सूचना मिलते ही स्थानीय लोग मौके पर पहुंचे और आक्रोश में आकर फोरलेन सड़क को करीब एक घंटे तक जाम कर दिया। सूचना पाकर पुलिस भी मौके पर पहुंची। पुलिस ने मृतक के शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए पटना पीएमसीएच भेजा है। पुलिस मामले की जांच कर रही है और फरार वाहन चालक की तलाश जारी है।

What's Your Reaction?

Like Like 0
Dislike Dislike 0
Love Love 0
Funny Funny 0
Angry Angry 0
Sad Sad 0
Wow Wow 0
E-MEDIA NEWS Administrator at E-Media News