मधेपुरा में 79वां स्वतंत्रता दिवस पूरे उत्साह और देशभक्ति के माहौल में मनाया जा रहा है। मुख्य कार्यक्रम बीएन मंडल स्टेडियम में हुआ। जहां सुबह बजे 9 बजे ग्रामीण विकास मंत्री सह जिले के प्रभारी मंत्री श्रवण कुमार ने ध्वजारोहण किया। इससे पूर्व प्रभारी मंत्री ने परेड का निरीक्षण किया। पुलिस बल, स्काउट गाइड, एनसीसी और स्कूली बच्चों द्वारा परेड सलामी दी। समारोह में स्वतंत्रता संग्राम सेनानियों को सम्मानित किया गया और विभिन्न प्रतियोगिताओं के विजेताओं को पुरस्कार दिए गए। इसके बाद जिलाधिकारी तरनजोत सिंह ने धन्यवाद ज्ञापन किया। चारों गैलरी रही खाली इस बार मुख्य कार्यक्रम स्थल पर लोगों की भीड़ कम रही। स्टेडियम के चारों गैलरी लगभग खाली रही। सुरक्षा के भी पुख्ता इंतजाम दिखे। कार्यक्रम में जिला परिषद अध्यक्ष मंजू देवी, डीएम तरनजोत सिंह, डीडीसी अनिल बसाक, एसपी संदीप सिंह समेत सभी वरीय अधिकारी मौजूद रहे। संचालन स्काउट गाइड के जिला प्रशिक्षण आयुक्त जयकृष्ण यादव ने किया। मंत्री ने अपने संबोधन में कहा कि ध्वजारोहण करते हुए हर्ष और खुशी हो रही है। मधेपुरा में स्व. बिंदेश्वरी प्रसाद मंडल, भूपेंद्र नारायण मंडल, कमलेश्वरी प्रसाद मंडल, चूल्हाय यादव की कर्मभूमि रही है। मधेपुरा जिला प्राकृतिक आपदा से प्रभावित जिला है। हम सभी विभिन्न चुनौतियों का सामना करते हुए विकास के पथ पर अग्रसर है। उन्होंने कहा कि सामाजिक सुरक्षा पेंशन योजना के तहत मधेपुरा जिला के कुल 2 लाख 20 हजार 979 पेंशनधारियों को लाभ दिया जा रहा है। कबीर अंत्येष्ठि योजना अनुदान के अंतर्गत 2025-26 में भुगतान किया गया। सुरक्षा पेंशन में बढ़ोतरी मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के द्वारा सामाजिक सुरक्षा पेंशन योजना के राशि 400 से बढ़कर 1100 रुपया प्रतिमा किया गया है। पेंशन की बढ़ी हुई दर पर माह जुलाई 2025 के पेंशन की राशि का डीबीटी के माध्यम से मधेपुरा जिला के सभी पेंशन धारियों के खाते में कुल 24.52 करोड़ रुपए ट्रांसफर किया गया। प्रधानमंत्री आवास योजना ग्रामीण अंतर्गत इस वित्तीय वर्ष में कुल 4471 आवासों को पूर्ण कराया गया है। मुख्यमंत्री आवास योजना के अंतर्गत कुल 1465 आवासों का निर्माण कराया गया है। शाम 3 बजे स्टेडियम में प्रशासनिक इलेवन और नागरिक इलेवन के बीच क्रिकेट मैत्री मैच का आयोजन होगा।