मधुबनी में किसान की डूबने से मौत:खेत में सिंचाई के समय गहरे गड्ढे में गिरा, मौके पर ही दम तोड़ा

Aug 20, 2025 - 12:30
 0  0
मधुबनी में किसान की डूबने से मौत:खेत में सिंचाई के समय गहरे गड्ढे में गिरा, मौके पर ही दम तोड़ा
मधुबनी के भेजा थाना क्षेत्र में बुधवार को एक किसान की खेत में डूबने से मौत हो गई। मृतक की पहचान रामलखन यादव (55) के रूप में हुई है। वो अपने परिवार की जिम्मेदारी के लिए जीवनभर अविवाहित रहा। मृतक के भाई खुशीलाल यादव ने बताया कि रामलखन रोज की तरह खेत पर काम करने गया था। खेत में सिंचाई और सफाई के दौरान वो गहरे गड्ढे में फिसलकर गिर पड़ा। गड्ढे में पानी भरा होने और बाहर निकलने का कोई सहारा न होने के कारण उसकी मौत हो गई। ग्रामीणों ने उसे बचाने की कोशिश की, लेकिन तब तक बहुत देर हो चुकी थी। मौके पर पहुंची भेजा थाना पुलिस परिजनों के अनुसार, रामलखन का किसी से कोई विवाद नहीं था। यह पूरी तरह से एक दुर्घटना है। भाई खुशीलाल ने कहा कि भाई का साया परिवार के लिए सहारा था, जो अब छिन गया है। मृतक न केवल मेहनती किसान था, बल्कि समाज में भी उनकी छवि ईमानदार और मददगार व्यक्ति की थी। घटना की सूचना पर भेजा थाना पुलिस मौके पर पहुंची। पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर मधुबनी सदर अस्पताल में पोस्टमॉर्टम के लिए भेज दिया है। पुलिस के अनुसार मामला दुर्घटनात्मक है, फिर भी पोस्टमॉर्टम रिपोर्ट के बाद आगे की कार्रवाई की जाएगी।

What's Your Reaction?

Like Like 0
Dislike Dislike 0
Love Love 0
Funny Funny 0
Angry Angry 0
Sad Sad 0
Wow Wow 0
E-MEDIA NEWS Administrator at E-Media News