भोजपुर में नकली पुलिसकर्मी गिरफ्तार:​​​​​​​पुलिस की वर्दी पहनकर ट्रक चालकों से वसूली करता था; 2400 रुपए कैश, टॉर्च और टी-शर्ट बरामद

Aug 23, 2025 - 08:30
 0  0
भोजपुर में नकली पुलिसकर्मी गिरफ्तार:​​​​​​​पुलिस की वर्दी पहनकर ट्रक चालकों से वसूली करता था; 2400 रुपए कैश, टॉर्च और टी-शर्ट बरामद
भोजपुर में फर्जी पुलिसकर्मी गिरफ्तारी हुई है। कोइलवर-चांदी मार्ग पर पुलिस की वर्दी पहनकर जबरन ट्रक ड्राइवर से वसूली कर रहा था। पुलिस ने उसे रंगेहाथ गिरफ्तार किया है। जिसकी पहचान कोइलवर थाना क्षेत्र के धनडीहा गांव निवासी मोहम्मद गयासुद्दीन उर्फ सिकंदर के तौर पर हुई है। थानाध्यक्ष नरोतम चंद्र ने बताया कि देर रात गुप्त सूचना मिली थी। धनडीहा गांव के पास एक युवक पुलिस की वर्दी और टॉर्च की रोशनी दिखाकर गुजरने वाले ट्रकों से पैसे वसूल रहा है। सूचना मिलते ही टीम मौके पर पहुंची। पुलिस को देखते ही वो भागने लगा, लेकिन उसे खदेड़कर गिरफ्तार कर लिया गया। गिरफ्तार युवक के पास से 2,400 रुपए कैश, एक टॉर्च और चितकबरा टी-शर्ट बरामद हुआ है। आरोपी खुद को पुलिसकर्मी बताकर ट्रक चालकों से अवैध रूप से पैसे वसूलता था। गिरफ्तारी से ट्रक चालकों ने राहत की सांस ली। पूछताछ के बाद भेजा जेल थानाध्यक्ष ने आगे कहा कि आरोपी पर पुलिस की वर्दी पहनकर जबरन छिनतई और वसूली का मामला दर्ज किया गया है। पूछताछ के बाद न्यायिक हिरासत में जेल भेज दिया गया। स्थानीय लोगों का कहना है कि इस इलाके में अक्सर ट्रक चालकों से अवैध वसूली की शिकायतें आती रहती हैं। पुलिस की कार्रवाई के बाद अब लोगों को उम्मीद है कि इस तरह की घटनाओं पर रोक लगेगी।

What's Your Reaction?

Like Like 0
Dislike Dislike 0
Love Love 0
Funny Funny 0
Angry Angry 0
Sad Sad 0
Wow Wow 0
E-MEDIA NEWS Administrator at E-Media News