भोजपुर में गेसिंग और जुए के अड्डे पर छापेमारी:9 जुआरियों को पुलिस ने पकड़ा; 4630 रुपए कैश, मोबाइल और कैलकुलेटर बरामद
भोजपुर में अवैध गेसिंग और जुए के अड्डे पर पुलिस ने छापेमारी की है। मौके से 9 जुआरियों को गिरफ्तार किया है। 4630 रुपए कैश, 5 मोबाइल, 2 लकड़ी के बोर्ड, 2 कॉपी, 13 पर्ची काटने वाले उपकरण और 3 कैलकुलेटर बरामद हुए हैं। गिरफ्तार आरोपियों में महादेवा रोड निवासी सुधीर कुमार, कमलेश कुमार, मो. आबिद, अमित कुमार, संजीव सोनी, कृष्ण कुमार, एमपी बाग निवासी अनिल कुमार, नवादा निवासी प्रदीप कुमार और मुफस्सिल चकिया के मो. फिरोज शामिल हैं। मामला टाउन थाना क्षेत्र के महादेवा बिस्किट गली की है। गुप्त सूचना के आधार पर कार्रवाई पुलिस सूत्रों के अनुसार इस इलाके में लंबे समय से जुए की गतिविधियां संचालित हो रही थी। स्थानीय लोगों की शिकायत और गुप्त सूचना के आधार पर पुलिस ने छापेमारी की है। आरोपितों के खिलाफ संबंधित धाराओं में केस दर्ज कर लिया गया है। पूछताछ के साथ-साथ अन्य संलिप्त लोगों की भी पहचान की जा रही है। भोजपुर एसपी राज ने कहा कि जिले में किसी भी प्रकार की अवैध गतिविधियों को बर्दाश्त नहीं किया जाएगा। यदि कहीं भी गेसिंग, सट्टा या जुए की सूचना मिलती है तो पुलिस त्वरित और कठोर कार्रवाई करेगी। इससे पहले मोती टोला, धरहरा इलाके में गेसिंग के अड्डे से 8 लोगों की गिरफ्तारी हुई थी।
What's Your Reaction?
Like
0
Dislike
0
Love
0
Funny
0
Angry
0
Sad
0
Wow
0