भोजपुर में आज 3 घंटे नहीं रहेगी बिजली:कायमनगर से जीरोमाइल रोड चौड़ीकरण का काम होगा, तार की होगी मरम्मती

Aug 27, 2025 - 08:30
 0  0
भोजपुर में आज 3 घंटे नहीं रहेगी बिजली:कायमनगर से जीरोमाइल रोड चौड़ीकरण का काम होगा, तार की होगी मरम्मती
आरा के बिहारी मील फीडर से तीन घंटे विद्युत आपूर्ति बाधित रहेगी। आज बुधवार की सुबह 11 बजे से दोपहर 2 तक बजे तक विद्युत आपूर्ति बाधित रहेगी । इसे लेकर कनीय विद्युत अभियंता ने बताया कि रोड कंस्ट्रक्शन विभाग की ओर से कायमनगर से जीरोमाइल सड़क चौड़ीकरण काम होगा। पोल, तार और ट्रांसफॉर्मर को रोड के किनारे करवाने का काम किया जाएगा। जिसके कारण इस फीडर से विद्युत आपूर्ति बाधित रहेगी। बिजली उपभोक्ता से अपील है कि पहले से अपने अपने घरों के जरूरी काम को निपटा लें। पानी की व्यवस्था कर लें। उपभोगताओं को होने वाली असुविधा के लिए खेद जताया गया है। ग्रीष्मकाल मेंटेनेंस का काम भी किया जाएगा इस दौरान फीडर में ग्रीष्मकाल मेंटेनेंस का कम भी किया जाएगा। डालो की छटाई भी की जाएगी। साथ ही इस क्षेत्र के सभी पोल व जर्जर तार की भी मरम्मती की जाएगी, ताकि बिजली उपभोक्ताओं को बिजली से संबंधित कोई भी समस्या उत्पन्न नहीं हो। इसके लिए सभी बिजली उपभोक्ताओं से सूचना देकर अपील की गई है कि बिजली से जुड़ा काम को समय से पहले निपटा लें। क्योंकि इन इलाकों में बिजली नहीं रहेगी। उपभोक्ताओं को ध्यान में रखते हुए होने वाली परेशानी को लेकर खेद प्रकट करते हुए सहायक अभियंता ने कहा कि काम खत्म होने के साथ जल्द से जल्द विद्युत आपूर्ति बहाल करने की कोशिश की जाएगी । इन क्षेत्रों की गुल रहेगी बिजली:– बिहारी मील फीडर से गोढ़ना मोड़, बिहारी मील पेट्रोल पंप, अनाइठ प्रेस, बिस्कोमान, न्यू कॉलोनी, एकता नगर, बाजारी मुहल्ला, पोखराज लॉज, अनाइठ ठाकुरबाड़ी आदि के आस पास के क्षेत्रों में बिजली आपूर्ति बाधित रहेगी।

What's Your Reaction?

Like Like 0
Dislike Dislike 0
Love Love 0
Funny Funny 0
Angry Angry 0
Sad Sad 0
Wow Wow 0
E-MEDIA NEWS Administrator at E-Media News