भागलपुर रंग महोत्सव 2025 का आयोजन दिसंबर में:3 दिन तक कार्यक्रम चलेगा, 10 राज्यों के कलाकार करेंगे प्रस्तुति
भागलपुर में रंगकर्म और लोककला को बढ़ावा देने के लिए रंगग्राम जन सांस्कृतिक मंच द्वारा रंग महोत्सव का आयोजन किया जाएगा। यह महोत्सव 20 से 22 दिसंबर 2025 तक कला केंद्र में होगा। आयोजन समिति की बैठक 24 अगस्त को SMS स्कूल बूढ़ानाथ चौक में हुई। बैठक की अध्यक्षता वरिष्ठ सदस्य प्रकाश चंद्र गुप्ता ने की। 12वें भागलपुर रंग महोत्सव में बहुभाषीय लघुनाटक, नुक्कड़ नाटक, लोक नृत्य और शास्त्रीय नृत्य के कार्यक्रम होंगे। इस वर्ष का महोत्सव मणिपुर के दिवंगत रंगकर्मी रतन थियम और के.बी. शर्मा को समर्पित है। कार्यक्रम में बिहार के अलावा मणिपुर, असम, उड़ीसा, पश्चिम बंगाल, मध्य प्रदेश, उत्तर प्रदेश, दिल्ली, गुजरात और राजस्थान के कलाकार हिस्सा लेंगे। इस बार भागलपुर शहर और गांव के कलाकारों को भी तीनों दिन मंच और रंग जुलूस में प्रस्तुति का मौका मिलेगा। अध्यक्ष ने बताया कि यह महोत्सव 2012 से राष्ट्रीय एकता का प्रतीक बना हुआ है। कार्यक्रम के निदेशक कपिल देव रंग के संचालन में हुई बैठक में महबूब आलम, विनोद कुमार रंजन, मनीष कुमार, कौशल किशोर सिंह समेत कई सदस्य मौजूद रहे।
What's Your Reaction?
Like
0
Dislike
0
Love
0
Funny
0
Angry
0
Sad
0
Wow
0