भागलपुर जिला स्तरीय रेड रन 2025 में दिखा युवा जोश:5 किमी की दौड़ प्रतियोगिता का आयोजन, लोगों को एड्स के प्रति किया जागरूक

Aug 28, 2025 - 20:30
 0  0
भागलपुर जिला स्तरीय रेड रन 2025 में दिखा युवा जोश:5 किमी की दौड़ प्रतियोगिता का आयोजन, लोगों को एड्स के प्रति किया जागरूक
भागलपुर में विश्वविद्यालय स्टेडियम में एनएसएस-आरआरसी टीएमबीयू और बिहार राज्य एड्स नियंत्रण समिति, पटना के संयुक्त तत्वावधान में 'रेड रन 2025' का आयोजन किया गया। यह आयोजन राष्ट्रीय एड्स नियंत्रण संगठन, भारत सरकार के दिशा निर्देश के अनुसार 28 अगस्त, 2025 को संपन्न हुआ। कार्यक्रम का मुख्य उद्देश्य युवाओं में एड्स और अन्य स्वास्थ्य मुद्दों के प्रति जागरूकता फैलाना है। इस प्रतियोगिता में एनएसएस स्वयंसेवक, रेड रिबन क्लब सदस्य, एनसीसी कैडेट और महाविद्यालय के छात्र-छात्राओं ने भाग लिया। राज्य समिति से श्री अरुण कुमार साधन सेवी के रूप में उपस्थित रहे। विश्वविद्यालय के कुलपति प्रोफेसर विमलेंदु शेखर झा ने हरी झंडी दिखाकर दौड़ का शुभारंभ किया। दौड़ विश्वविद्यालय स्टेडियम से नरगा चौक तक 5 किलोमीटर की दूरी के लिए आयोजित की गई। कार्यक्रम समन्वयक डॉ राहुल कुमार ने बताया कि इस प्रतियोगिता में 17 से 25 वर्ष के युवाओं ने हिस्सा लिया। कुलपति ने अपने संबोधन में कहा कि एड्स जैसी बीमारी को युवाओं के माध्यम से जागरूकता फैलाकर ही समाप्त किया जा सकता है। राज्य स्तर पर यह कार्यक्रम 2 सितंबर, 2025 को आयोजित किया जाएगा। प्रतियोगिता के समापन पर विजेता प्रतिभागियों को प्रमाण पत्र, मेडल और पुस्तकों का सेट भेंट किया गया। साथ ही सभी प्रतिभागियों को प्रतिभागिता प्रमाण पत्र वितरित किए गए।

What's Your Reaction?

Like Like 0
Dislike Dislike 0
Love Love 0
Funny Funny 0
Angry Angry 0
Sad Sad 0
Wow Wow 0
E-MEDIA NEWS Administrator at E-Media News