बेतिया के पुरुषोत्तमपुर थाना क्षेत्र के पारसा गांव में मोटरसाइकिल चोरी के आरोप में एक किशोर को गांव के ही कुछ दबंग लोगों ने बेरहमी से पीटा। घटना का वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो गया है, जिसे देखकर लोग नाराज और सदमे में हैं। वीडियो में देखा जा सकता है कि किशोर बार-बार रहम की गुहार लगा रहा है, लेकिन मारपीट करने वाले उसे लगातार डंडों से पीट रहे हैं। दो लोग किशोर के हाथ पकड़कर उसे रोकते हैं, जबकि तीन अन्य बारी-बारी से डंडे बरसा रहे हैं। भीड़ में से कुछ लोग किशोर को दौड़ा-दौड़ा कर मारने की बात कहते सुनाई दे रहे हैं। आरोपियों की पहचान सूत्रों के अनुसार मारपीट करने वालों में गांव के मुखिया पति मुन्ना साह, उनका भाई और वार्ड सदस्य पति औरंगजेब आलम शामिल हैं। आरोप है कि उन्होंने सार्वजनिक रूप से कानून को अपने हाथ में लेते हुए किशोर के साथ क्रूर व्यवहार किया। ग्रामीणों की प्रतिक्रिया और माहौल घटना के बाद पारसा गांव और आसपास के क्षेत्रों में तनाव और भय का माहौल पैदा हो गया है। ग्रामीणों ने बताया कि ऐसी घटनाएं गांव की शांति और कानून व्यवस्था पर सवाल खड़ा करती हैं। पुलिस कार्रवाई पुरुषोत्तमपुर थानाध्यक्ष सुधा कुमारी ने बताया कि वायरल वीडियो के आधार पर संबंधित धाराओं में प्राथमिकी दर्ज कर ली गई है। आरोपियों की पहचान कर उनकी गिरफ्तारी के लिए अभियान चलाया जा रहा है। पुलिस ने स्पष्ट किया कि किसी को भी कानून हाथ में लेने की अनुमति नहीं है और दोषियों के खिलाफ सख्त कानूनी कार्रवाई की जाएगी। सामाजिक और प्रशासनिक चिंता सोशल मीडिया पर लोग इसे तालिबानी सजा बता कर कठोर कार्रवाई की मांग कर रहे हैं। पुलिस प्रशासन ने आश्वासन दिया है कि कानून का राज कायम रहेगा और दोषियों को किसी भी सूरत में बख्शा नहीं जाएगा।