बेगूसराय में ग्रामीणों ने 4 घंटे शिक्षकों को बनाया बंधक:1 से 8वीं कक्षा तक अलग-अलग कमरे की मांग, अभी 2 रूम में चल रहा स्कूल

Aug 23, 2025 - 20:30
 0  0
बेगूसराय में ग्रामीणों ने 4 घंटे शिक्षकों को बनाया बंधक:1 से 8वीं कक्षा तक अलग-अलग कमरे की मांग, अभी 2 रूम में चल रहा स्कूल
बेगूसराय में आक्रोशित ग्रामीणों ने उत्क्रमित मध्य विद्यालय चकदुल्लम के 10 शिक्षकों को 4 घंटे तक बंधकर बनाकर रखा। शाम 5 बजे डीईओ के आश्वासन पर शिक्षकों को मुक्त कराया गया। ग्रामीणों का कहना है कि 2 जर्जर खपरैल भवन में पहली से लेकर 8वीं तक की कक्षा चलती है। बारिश में बच्चों की परेशानी और बढ़ जाती है। 2 जर्जर कमरे में 180 बच्चे पढ़ाई करने को मजबूर हैं। विद्यालय में एक प्रधानाध्यापक और 10 शिक्षक पदस्थापित हैं। 1 कमरे में प्रथम से 5वीं तक के बच्चों की पढ़ाई होती है, जबकि दूसरे कमरे में 6 से 8वीं तक के बच्चे पढ़ाई करते हैं। इसी में स्कूल का ऑफिस भी है। जिस कारण बच्चों को परेशानी होती है। ग्रामीणों की मांग है कि सभी कक्षा के लिए अलग-अलग कमरे हो। इसी मांग को लेकर शिक्षकों को बंधक बनाया गया। मामला भगवानपुर प्रखंड का है। स्कूल की स्थापना 1952 में हुई थी स्कूल की स्थापना 1952 में हुई थी। उस वक्त स्कूल प्राथमिक विद्यालय था। जिसे बाद में उत्क्रमित कर मध्य विद्यावय का दर्जा दिया गया, लेकिन विद्यालय भवन का निर्माण नहीं हो सका। बच्चे जान जोखिम में डालकर विद्यालय में पढ़ने के लिए जाते हैं। जानकारी के अनुसार पहले 2 बार भवन निर्माण के लिए विद्यालय को राशि आवंटित की गई थी, लेकिन जमीन नहीं उपलब्ध होने से भवन का निर्माण नहीं हो सका और राशि वापस कर दी गई। वरीय अधिकारी को अवगत कराया गया है भगवानपुर के प्रभारी बीईओ-सह-बीपीआरओ नीतीश कुमार ने बताया कि जमीन के अभाव में विद्यालय भवन का निर्माण नहीं हो सका था। इस संबंध में वरीय अधिकारी को अवगत कराया गया है। ग्रामीणों की बात जिला शिक्षा पदाधिकारी से मोबाइल पर हुई, उनसे मिले आश्वासन पर तालाबंदी को समाप्त किया गया है।

What's Your Reaction?

Like Like 0
Dislike Dislike 0
Love Love 0
Funny Funny 0
Angry Angry 0
Sad Sad 0
Wow Wow 0
E-MEDIA NEWS Administrator at E-Media News