बेगूसराय में आज तीन घंटे तक बिजली कटेगी:ग्रिड मेंटेनेंस का काम किया जाएगा, साथ ही जर्जर तार-पोल की मरम्मती की जाएगी

Aug 29, 2025 - 08:30
 0  0
बेगूसराय में आज तीन घंटे तक बिजली कटेगी:ग्रिड मेंटेनेंस का काम किया जाएगा, साथ ही जर्जर तार-पोल की मरम्मती की जाएगी
बेगूसराय में आज(शुक्रवार) तीन घंटे तक बिजली कटेगी। उपकेंद्र बेगूसराय से सुबह 9 बजे से 12 बजे तक सप्लाई ठप रहेगी। इस दौरान ग्रिड मेंटेनेंस और SAS परियोजना का काम किया जाएगा। साथ ही जर्जर तार और पोल की मरम्मती की जाएगी। विद्युत कार्यपालक अभियंता जावेद अनवर ने बताया कि 33 KV के सभी पावर सप्लाई स्टेशन (PSS) बेगूसराय, जीरोमाइल, भगवानपुर, वीरपुर, देवना, तेघड़ा, बनवारीपुर, वभनगामा और बगराहाडीह फीडर में 3 घंटे तक शटडाउन रहेगा। विभाग ने जारी किया अलर्ट उपभोक्ताओं से सहयोग की अपील करते हुए विद्युत कार्यपालक अभियंता ने कहा कि लोगों को कोई दिक्कत न हो, इसके लिए विभाग की ओर से अलर्ट जारी किया गया है। समय से अपना जरूरी काम निपटा लें। पानी स्टोर करके रख लें। क्योंकि शहर में तीन घंटे तक बिजली नहीं रहेगी। मेंटेनेंस वर्क पूरा होते ही सप्लाई चालू कर दी जाएगी।

What's Your Reaction?

Like Like 0
Dislike Dislike 0
Love Love 0
Funny Funny 0
Angry Angry 0
Sad Sad 0
Wow Wow 0
E-MEDIA NEWS Administrator at E-Media News