बिहार विधानसभा चुनाव 2025 की तैयारी तेज:मधुबनी में दरभंगा प्रमंडलीय आयुक्त की समीक्षा बैठक, बोले- निर्वाचन ​​​​​​​कार्य में लापरवाही बर्दाश्त नहीं

Aug 4, 2025 - 20:30
 0  0
बिहार विधानसभा चुनाव 2025 की तैयारी तेज:मधुबनी में दरभंगा प्रमंडलीय आयुक्त की समीक्षा बैठक, बोले- निर्वाचन ​​​​​​​कार्य में लापरवाही बर्दाश्त नहीं
मधुबनी में बिहार विधानसभा आम निर्वाचन-2025 की तैयारियों को लेकर एक महत्वपूर्ण बैठक हुई। दरभंगा प्रमंडल के आयुक्त कौशल किशोर की अध्यक्षता में समाहरणालय स्थित सभा कक्ष में यह बैठक हुई। इसमें जिले के निर्वाचन से जुड़े सभी पहलुओं की समीक्षा की गई। बैठक में आयुक्त ने Election Software में कर्मियों की डेटा एंट्री की स्थिति जांच की। उन्होंने निर्देश दिया कि डाटा एंट्री सही और समय पर पूरी की जाए। उन्होंने कहा कि यह कार्य न्यायिक दायित्व की गंभीरता से किया जाना चाहिए। बैठक में शस्त्र अनुज्ञप्तियों और शस्त्र दुकानों के सत्यापन, SIR रिपोर्टों की स्थिति, निर्वाचन अपराधों की जांच प्रगति, बंध पत्र भरवाने की प्रक्रिया और CCA प्रस्तावों की स्थिति पर चर्चा हुई। मतदान केंद्रों में सुविधाओं पर चर्चा मतदान केंद्रों पर AMF (Assured Minimum Facility) के तहत आवश्यक सुविधाओं पर भी चर्चा हुई। इनमें रैंप, पेयजल, शौचालय, बिजली और शेड शामिल हैं। आयुक्त ने हर मतदान केंद्र पर आयोग के मानकों के अनुसार मूलभूत सुविधाएं सुनिश्चित करने का निर्देश दिया। स्ट्रॉन्ग रूम की सुरक्षा तैयारी की समीक्षा डिस्पैच सेंटर और स्ट्रॉन्ग रूम की तैयारी एवं सुरक्षा व्यवस्था की भी समीक्षा की गई। आयुक्त ने लॉजिस्टिक आवश्यकताओं, वाहनों की उपलब्धता और मतदान कर्मियों की तैनाती संबंधी व्यवस्था को सुचारू बनाए रखने का निर्देश दिया। इस बैठक में जिला निर्वाचन पदाधिकारी-डीएम आनंद शर्मा, पुलिस अधीक्षक योगेंद्र कुमार, उप निर्वाचन पदाधिकारी प्रशांत शेखर और डीपीआरओ परिमल कुमार सहित जिले के सभी निर्वाचक निबंधन पदाधिकारी मौजूद थे। निर्वाचन कार्य में लापरवाही बर्दाश्त नहीं- प्रमंडलीय आयुक्त प्रमंडलीय आयुक्त ने अंत में कहा कि निर्वाचन जैसे संवेदनशील कार्य में कोई लापरवाही बर्दाश्त नहीं की जाएगी। उन्होंने सभी विभागों से आपसी समन्वय के साथ कार्य करने का आग्रह किया ताकि विधानसभा चुनाव 2025 शांतिपूर्ण, पारदर्शी और सफलतापूर्वक संपन्न हो सके।

What's Your Reaction?

Like Like 0
Dislike Dislike 0
Love Love 0
Funny Funny 0
Angry Angry 0
Sad Sad 0
Wow Wow 0
E-MEDIA NEWS Administrator at E-Media News