बाढ़ के तेज बहाव में अनाज से भरा ट्रैक्टर पलटा:एक भाई ने तैरकर बचाई अपनी जान, दूसरा लापता; गोताखोर तलाश में जुटे
भागलपुर में गंगा नदी का कहर जारी है। जिले के कई निचले इलाकों में पानी भर गया है, जिससे लोगों को काफी दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा है। साथ ही कई लोग हादसे के शिकार भी हो चुके हैं। शनिवार शाम करीब 5 बजकर 45 मिनट पर हुए एक हादसे में दो भाई तेज बहाव में बहने लगे। हालांकि एक ने तैरकर अपनी जान बचा ली, जबकि दूसरा पानी के तेज बहाव में बह गया। जानकारी के मुताबिक, घटना पीरपैंती से परशुरामपुर जाने वाली सड़क पर हुई। डूबने वाले शख्स की पहचान 25 साल के रंजीत यादव के रूप में हुई है, जो अठनीय दियारा के रहने वाले पागल यादव का बेटा था। जानकारी के मुताबिक, रंजीत यादव ही ट्रैक्टर चला रहा था। घटना शाम 5 बजकर 45 मिनट की बताई जा रही है। वहीं, जिस शख्स की जान बची है, उसकी पहचान रोहित के रूप में हुई है, जो रंजीत के साथ ट्रैक्टर पर बैठा था। रोहित यादव लापता हुए रंजीत यादव का भाई बताया जा रहा है। अनाज से भरा ट्रैक्टर लेकर जा रहे थे दोनों भाई बताया जा रहा है कि रंजीत और रोहित ट्रैक्टर पर अनाज लोड करके सुखस्थान की ओर से तिरुपति की ओर जा रहे थे। इसी दौरान सड़क पर बाढ़ के पानी के तेज बहाव के कारण ट्रैक्टर अनियंत्रित होकर पलट गया, जिससे रंजीत यादव तेज बहाव में बह गया। वहीं, उसके भाई रोहित ने किसी तरह अपनी जान बचा ली और तैरकर बाहर आ गया। घटना की जानकारी के बाद स्थानीय गोताखोरों की मदद से रंजीत की तलाश जारी है। देर शाम के कारण अंधेरा हो जाने की वजह से फिलहाल रेस्क्यू ऑपरेशन रोक दिया गया है। जानकारी के मुताबिक, रविवार सुबह एक बार फिर रेस्क्यू ऑपरेशन चलाकर रंजीत की तलाश की जाएगी। बता दें कि दियारा इलाके में बाढ़ ने भयावह रूप ले लिया है। गंगा नदी का जलस्तर बढ़ने से क्षेत्र में जनजीवन अस्त-व्यस्त हो गया है। हालांकि, प्रशासन की ओर से लगातार राहत और बचाव कार्य किए जा रहे हैं। भागलपुर में पिछले 24 घंटे में 29 सेंटीमीटर बढ़ा गंगा का जलस्तर जिले में पिछले 24 घंटे में गंगा का जलस्तर 29 सेंटीमीटर बढ़ा है। गुरुवार दोपहर दो बजे तक जलस्तर 34.07 था, जो शुक्रवार दोपहर बढ़कर 34.36 मीटर हो गया। शुक्रवार को भागलपुर-सुलतानगंज नेशनल हाइवे पर भवनाथपुर के पास बाढ़ का पानी आ गया था।
What's Your Reaction?
Like
0
Dislike
0
Love
0
Funny
0
Angry
0
Sad
0
Wow
0