भोजपुर के संदेश थाना क्षेत्र से पुलिस ने बर्थडे पार्टी में हर्ष फायरिंग करने के मामले में दो युवकों को गिरफ्तार किया है। आरोपियों की पहचान पंडुरा गांव निवासी अनुराग सिंह उर्फ लक्की और नवादा के अनाईठ मोहल्ला निवासी पवन कुमार उर्फ सम्राट के तौर पर हुई है। एसपी राज ने बताया कि दोनों आरोपी दोस्त है। तलाशी के दौरान एक लोडेड पिस्टल, दो जिंदा कारतूस और तीन मोबाइल फोन बरामद हुआ है। इस संबंध में प्राथमिकी दर्ज कर ली गई है। पूछताछ के बाद भेजा जेल थानाध्यक्ष संतोष कुमार ने बताया कि 17 अगस्त को पंडुरा गांव में जन्मदिन समारोह में हर्ष फायरिंग की गई थी। वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हुआ। जिसके आधार पर पहले अनुराग सिंह की पहचान कर उसे गिरफ्तार किया गया। पूछताछ में अनुराग ने खुलासा किया कि उसने अपने दोस्त पवन कुमार के साथ मिलकर हथियार खरीदा था। अनुराग की निशानदेही पर पुलिस ने पवन के घर से लोडेड पिस्टल, कारतूस और मोबाइल बरामद किए। इसके बाद पवन को भी गिरफ्तार कर लिया गया। पूछताछ के बाद दोनों को जेल भेज दिया गया है। CSP संचालक से मारपीट के मामले में एक गिरफ्तार गजराजगंज थाना क्षेत्र के बामपाली बाजार स्थित सीएसपी संचालक के साथ मारपीट कर फायरिंग किए जाने के मामले में पुलिस ने एक आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है। पकड़ा गया आरोपी भोलू सिंह उर्फ आदित्य उर्फ सियांशु नवादा थाना के बंधन टोला का निवासी है। दो खोखा बरामद हुआ है। अन्य आरोपियों की गिरफ्तारी के लिए छापेमारी की जा रही है। मुफस्सिल थाना के कौशिक दुलारपुर गांव निवासी महेन्द्र कुमार सिंह बामपाली बाजार पर डिजिटल सेंटर चलाते हैं। 17 अगस्त 2025 की शाम हथियार बंद अपराधियों ने महेन्द्र से रंगदारी के रूप में पैसा की मांग की थी। विरोध करने पर पिटाई कर दी। दहशत फैलाने के लिए फायरिंग की गई थी। इसे लेकर संचालक ने कौशिक दुलापुर गांव निवासी शेरू यादव एवं संदेश थाना के बचरी निवासी गोलू सिंह समेत अज्ञात के विरुद्ध प्राथमिकी कराई गई थी। जिसके आधार पर टीम ने कांड में संलिप्त एक सदस्य भोलू को धर दबोचा। इसके अलावा मारपीट से जुड़े दूसरे मामले में नवादाबेन गांव निवासी मदन नोनिया उर्फ सत्येन्द्र प्रसाद को गिरफ्तार किया है।