प्रेमी से अलग होने के बाद युवती ने की आत्महत्या:मधेपुरा में पेड़ से लटका मिला शव, मां बोली-दूध लेने के लिए गई थी

Aug 4, 2025 - 20:30
 0  0
प्रेमी से अलग होने के बाद युवती ने की आत्महत्या:मधेपुरा में पेड़ से लटका मिला शव, मां बोली-दूध लेने के लिए गई थी
मधेपुरा के श्रीनगर थाना क्षेत्र की पुरैनी पंचायत में एक 18 वर्षीय युवती ने जामुन के पेड़ पर फंदा लगाकर आत्महत्या कर ली। घटना सोमवार की बताई जा रही है। मृतका की पहचान पुरैनी पंचायत के वार्ड पांच कायस्थ टोला निवासी परमानंद ऋषिदेव की बेटी ज्योति कुमारी के रूप में हुई है। जानकारी के अनुसार वह घर से करीब आधा किलोमीटर दूर कररिया बहियार स्थित जामुन के पेड़ पर चढ़कर दुपट्टे से फंदा लगाकर झूल गई। खेत में बकरी चरा रहे बच्चों ने सबसे पहले इसे देखा और शोर मचाया।जिसके बाद ग्रामीणों ने थानाध्यक्ष राघवेन्द्र नारायण को सूचना दी। पुलिस अधिकारी टीम के साथ मौके पर पहुंचे। उन्होंने पेड़ से शव को उतारा और पास में रखे चप्पल तथा काले रंग की ओढ़नी को जब्त किया। पंचनामा के बाद शव को पोस्टमार्टम के लिए सदर अस्पताल भेजा गया। घर से दुध लेने निकली थी मृतका की मां बुधिया देवी ने बताया कि वह सुबह 7 बजे दूध लेने गई थीं। इसी दौरान ज्योति घर से बाहर निकली और जामुन के पेड़ पर जाकर आत्महत्या कर ली। उन्होंने बताया कि उनके पति छह महीने से पंजाब में हैं। बेटा गोलू कुमार रविवार सुबह ही पंजाब गया था। घर में कोई नहीं होने का फायदा उठाकर ज्योति ने यह कदम उठाया। जानकारी के अनुसार, ज्योति का एक युवक सुमित से प्रेम संबंध था। दोनों मोबाइल पर बातें करते थे। लगभग 15 दिन पहले सुमित ज्योति को लेकर फरार हो गया था। दिल्ली जाते समय ट्रेन में पुलिस को देखकर सुमित ज्योति को अकेला छोड़कर भाग गया। अकेली युवती को देखकर पुलिस को संदेह हुआ। पूछताछ में ज्योति ने सारी बात बता दी। रेल पुलिस ने मुगलसराय थाने में मामला दर्ज किया। युवती को उत्तरप्रदेश के चंदौली स्थित बाल कल्याण समिति के हवाले कर दिया गया। वहां से परिजनों को सूचना देकर उन्हें युवती सौंप दी गई। तब से वह मानसिक रूप से परेशान चल रही थी।

What's Your Reaction?

Like Like 0
Dislike Dislike 0
Love Love 0
Funny Funny 0
Angry Angry 0
Sad Sad 0
Wow Wow 0
E-MEDIA NEWS Administrator at E-Media News