पेड़ से लटकी मिली लाश, जमीन से सटा था पैर:परिजन ने हत्या का आरोप लगाया, भाई बोला- बाइक नहीं देने पर दोस्त ने धमकी दी थी

Aug 16, 2025 - 16:30
 0  0
पेड़ से लटकी मिली लाश, जमीन से सटा था पैर:परिजन ने हत्या का आरोप लगाया, भाई बोला- बाइक नहीं देने पर दोस्त ने धमकी दी थी
बेगूसराय में आज एक युवक की लाश संदिग्ध स्थिति में गांव के बगल में ही बगीचे से बरामद की गई है। लाश फंदे से लटकी हुई थी और नजदीक में जहर की शीशी भी बरामद की गई है। पुलिस लाश को पोस्टमॉर्टम के लिए भेज कर मामले की छानबीन कर रही है। घटना डंडारी थाना क्षेत्र के तेतरी गांव की है। मृतक बिट्टू कुमार (21 वर्ष) तेतरी गांव के वार्ड नंबर-7 के रहने वाले दिलीप सहनी का बेटा है। अविवाहित बिट्टू बैंगलुरू में रहकर मार्बल टाइल्स लगाने का काम करता था। करीब 2 महीना पहले घर आया और यहीं रह रहा था। मृतक का भाई बोला- बाइक देने से मना किया, तो दोस्त ने धमकी दी मृतक के भाई अविनाश कुमार ने बताया कि बेंगलुरु से आने के बाद बिट्टू ने पल्सर बाइक खरीदा था। इसके साथ जो सब दोस्त रहता है वह सब गांजा-शराब पीता है। बाइक लेकर जाता था तो हमने बिट्टू को मना किया और बाइक देने से रोक दिया था। जिसके बाद से बिट्टू के साथ रहने वाला लड़का धमकी दे रहा था। कल बिट्टू के किसी दोस्त ने जन्मदिन पार्टी मनाया। जिसमें बिट्टू को भी फोन करके बुला लिया। इसके बाद गाड़ी भी छीन लिया और रात में मारकर लटका दिया। हम टेंपो चलाते हैं, हमको भी मारने की धमकी देता था। रात करीब 9:30 बजे तक बिट्टू से बात हुई है, उसके बाद बात नहीं हुआ। चाचा बोले- मेरी दुकान में भतीजा चाय पी रहा था, दोस्त आया बुलाकर ले गया मृतक के चाचा वकील सहनी ने बताया कि तेतरी में स्थित डंडारी पीएचसी के नजदीक चाय की दुकान चलाते हैं। कल शाम करीब 6:30 बजे तक बिट्टू मेरे दुकान पर ही बैठा हुआ था। इसी दौरान बेगूसराय का एक लड़का आया, जिसका तेतरी में ससुराल है। दोनों ने साथ में बैठकर चाय पिया, वही बुलाकर ले गया। रात में जब घर नहीं आया तो लोग खोजबीन कर रहे थे, कुछ पता नहीं चला। आज बहियार की ओर गई महिला में देखा कि अस्पताल के पीछे बिट्टू की लाश आम के पेड़ से लटकी है। पैर धरती में सटा हुआ था, लाश के नजदीक जहर का बोतल रखा हुआ था। हम लोगों ने पुलिस को सूचना दिया। इसके दोस्तों ने ही मार कर लटका दिया है। एसपी बोले- पुलिस पड़ताल कर रही है मृतक के बड़े भाई एवं चाचा सहित अन्य परिजनों का कहना है कि बाइक नहीं देने पर बिट्टू का गांव वाला दोस्त धमकी दे रहा था। बिट्टू के बड़े भाई के साथ झगड़ा भी किया था। फिलहाल सूचना मिलते ही पहुंची डंडारी थाना की पुलिस लाश को पोस्टमार्टम के लिए सदर अस्पताल भेजकर मामले की छानबीन कर रही है। एसपी मनीष ने बताया कि आज डंडारी थाना के तेतरी में प्राथमिक स्वास्थ्य केन्द्र के नजदीक बगीचा में पेड़ से लाश लटके रहने की सूचना मिलते ही पुलिस टीम ने मौके पर पहुंच कर मामलें की जांच-पड़ताल की। बलिया डीएसपी के नेतृत्व में पुलिस टीम घटना के सभी पहलूओं पर छानबीन कर रही है। परिजनों के आवेदन के आधार पर आवश्यक कार्रवाई की जाएगी।

What's Your Reaction?

Like Like 0
Dislike Dislike 0
Love Love 0
Funny Funny 0
Angry Angry 0
Sad Sad 0
Wow Wow 0
E-MEDIA NEWS Administrator at E-Media News