पूर्णिया में धार्मिक स्थल में असामाजिक तत्वों ने की तोड़फोड़:माहौल बिगाड़ने की कोशिश, विरोध में ग्रामीणों ने किया हंगामा; गांव में पुलिस तैनात
पूर्णिया के मुफस्सिल थाना क्षेत्र में महाराज स्थान धार्मिक स्थल में तोड़फोड़ हुई है। असामाजिक तत्वों ने माहौल बिगाड़ने की कोशिश की है। घटना के विरोध में शनिवार को ग्रामीणों ने रोड जाम करके प्रदर्शन किया। घटना भोगाकरियात पंचायत के छतिया गांव वार्ड नंबर-6 की है। हालात बेकाबू होने की सूचना पर पूर्णिया सदर के प्रभारी एसडीपीओ कौशल किशोर कमल, सीओ संजीव कुमार पुलिस फोर्स के साथ मौके पर पहुंचे। घंटों समझाने के बाद लोगों का गुस्सा शांत हुआ। हालांकि एहतियातन पूरे गांव को पुलिस छावनी में तब्दील कर दिया गया है। बदल दिया गया है। पूजा स्थल, धार्मिक ध्वज को क्षतिग्रस्त कर दिया गांव की महिलाएं जैसे ही पूजा-अर्चना के लिए मंदिर पहुंचीं। वहां का दृश्य देख सन्न रह गईं। महाराज स्थान में स्थापित मिट्टी के पिंड, टीन से बना पूजा स्थल, धार्मिक ध्वज और अन्य सामग्री को असामाजिक तत्वों ने क्षतिग्रस्त कर दिया। 2 साल पहले भी हुई थी तोड़फोड़ ग्रामीण मनोज गोस्वामी, बिनोद रजक, विकास गोस्वामी, प्रदीप मेहरा, पप्पू गोस्वामी, अजय गोस्वामी, रंजीत साह, राजेन्द्र गोस्वामी, सोनू गोस्वामी और कृष्णानंद गोस्वामी ने बताया कि ये पहली घटना नहीं है। इससे पहले भी कुछ असामाजिक तत्वों ने साल 2023 में मंदिर में तोड़फोड़ की थी। उस समय प्रशासन के हस्तक्षेप से मामला शांत हुआ था। विरोध प्रदर्शन कर रहे ग्रामीणों ने प्रशासन से मांग करते हुए कहा कि जल्द से जल्द दोषियों की पहचान कर उनके खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाए। देव स्थल पर चारदिवारी का निर्माण करवाया जाए। ताकि आगे फिर ऐसी घटना न हो। जांच के बाद सख्त कार्रवाई की जाएगी प्रभारी डीएसपी कौशल किशोर कमल ने बताया कि जानकारी मिलते ही दल बल के साथ मौके पर पहुंचे थे। दोनो पक्ष के लोगों को समझा कर विवाद को खत्म कर दिया गया है। जांच की जा रही है।
वहीं, मुफस्सिल थानाध्यक्ष सुदीन राम ने बताया कि जो भी दोषी होंगे, उनके खिलाफ कड़ी कार्रवाई की जाएगी।
What's Your Reaction?
Like
0
Dislike
0
Love
0
Funny
0
Angry
0
Sad
0
Wow
0