पूर्णिया में 3.20 लाख की लूट की घटना फर्जी निकली:शॉप का स्टाफ ही निकला मास्टरमाइंड; रुपए गबन करने के लिए दोस्त के साथ बनाया प्लान

Aug 27, 2025 - 00:30
 0  0
पूर्णिया में 3.20 लाख की लूट की घटना फर्जी निकली:शॉप का स्टाफ ही निकला मास्टरमाइंड; रुपए गबन करने के लिए दोस्त के साथ बनाया प्लान
पूर्णिया के कसबा में 25 अगस्त को 3.20 लाख की लूट की घटना फर्जी निकली। पुलिस ने इस फर्जी लूटकांड का खुलासा करते हुए दो साजिशकर्ताओं को भी धर दबोचा है। फर्जी लूटकांड का मास्टरमाइंड कपड़ा दुकान का स्टाफ ही निकला। शातिर ने शॉप के रुपए गबन करने में इरादे से दोस्त के साथ मिलकर फर्जी लूटकांड की साजिश रची थी। पुलिस ने महज 2 घंटे में फर्जी लूट का खुलासा करते हुए दोनों ही आरोपियों को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है। पकड़े गए आरोपियों की पहचान कसबा थाना क्षेत्र के मलहरिया निवासी नंदन कुमार और गढ़बनैली के नवोदय चौक निवासी मो शाहील के रूप में हुई है। मोबाइल समेत 3.20 लाख रुपए की लूट एसपी स्वीटी सेहरावत ने बताया कि 25 बीते अगस्त को कसबा थाना को सूचना मिली कि गढ़बनैली स्थित आदर्श वस्त्रालय के स्टाफ नंदन कुमार से बैंक जाने के दौरान बेसा मोड के पास दो बदमाशों ने बाइक और मोबाइल समेत 3.20 लाख रुपए लूट लिया है। मामले की गंभीरता को देखते हुए कसबा पुलिस ने तुरंत एफआईआर दर्ज कर एसआईटी का गठन किया। तकनीकी जांच और सीसीटीवी फुटेज खंगालने के साथ ही खुफिया नेटवर्क भिड़ाए गए। महज दो घंटे की तफ्तीश के बाद पुलिस को शक हुआ कि घटना असली नहीं बल्कि एक प्लांड की गई साजिश हो सकती है। इस एंगल पर पुलिस ने काम करना शुरू किया। जांच में ये साफ हुआ कि दुकान के स्टाफ नंदन कुमार ने ही रुपए हड़पने के इरादे से झूठी की लूट की कहानी बनाई है। उसके साथ गढ़बनैली का रहने वाला उसका दोस्त शाहिल भी इस पूरे खेल में शामिल है। एसआईटी का गठन किया। पुलिस की तफ्तीश में आदर्श वस्त्रालय के स्टाफ नंदन कुमार पर शक गहरा हुआ। पुलिस ने उसे हिरासत में लिया और पूछताछ की। जहां उन्होंने पूरी सच्चाई कबूल कर ली। सख्ती से पूछताछ में नंदन कुमार ने बताया कि उसने दुकान के रुपए गबन करने के नीयत से लुट की झूठी कहानी रची थी। पुलिस ने उनकी निशानदेही पर 2 लाख 44 हजार रुपए नकद और एक मोबाइल फोन बरामद किया। पुलिस ने दोनों को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है।

What's Your Reaction?

Like Like 0
Dislike Dislike 0
Love Love 0
Funny Funny 0
Angry Angry 0
Sad Sad 0
Wow Wow 0
E-MEDIA NEWS Administrator at E-Media News