पानी-बिजली संकट से परेशान ग्रामीणों ने किया सड़क जाम:सीतामढ़ी के नानपुर में 5 घंटे लोग रहे परेशान, अधिकारियों के आश्वासन पर हुए शांत

Aug 10, 2025 - 20:30
 0  0
पानी-बिजली संकट से परेशान ग्रामीणों ने किया सड़क जाम:सीतामढ़ी के नानपुर में 5 घंटे लोग रहे परेशान, अधिकारियों के आश्वासन पर हुए शांत
सीतामढ़ी के नानपुर प्रखंड के दक्षिणी और उत्तरी पंचायत के लोगों ने रविवार बिजली विभाग के खिलाफ मोर्चा खोल दिया। बिजली-पानी की समस्या के विरोध में पुपरी-रून्नीसैदपुर मुख्य मार्ग को ग्रामीणों ने जाम कर दिया। ग्रामीणों ने बांस-बल्ला लगाकर करीब पांच घंटे तक सड़क बंद रखा। इस दौरान जाम में फंसे लोगों को परेशानियों का सामना करना पड़ा। बिजली विभाग के खिलाफ नारेबाजी प्रदर्शनकारियों ने बिजली विभाग के खिलाफ नारेबाजी की। उनका आरोप था कि पंचायत में कई-कई घंटे बिजली गुल रहती है। पानी की आपूर्ति भी बाधित होने से ग्रामीणों को गंभीर परेशानी का सामना करना पड़ रहा है। स्थानीय लोगों ने बताया कि बिजली विभाग के अधिकारी उनके फोन तक नहीं उठाते। इसलिए उन्हें सड़क पर उतरकर प्रदर्शन करना पड़ा। बिजली-पीएचडी विभाग के साथ होगी बैठक सड़क जाम की सूचना मिलते ही थानाध्यक्ष रूपेश कुमार मौके पर पहुंचे। ग्रामीणों ने स्पष्ट कर दिया कि जब तक बिजली विभाग के अधिकारी नहीं आएंगे, तब तक जाम जारी रहेगा। थानाध्यक्ष ने बीडीओ आबिद हुसैन, सीओ सुमित कुमार यादव और बिजली विभाग के जेई गौरव कुमार को सूचित किया। कुछ देर बाद सभी अधिकारी मौके पर पहुंचे और ग्रामीणों से बातचीत की। सहमति बनी कि सोमवार को प्रखंड कार्यालय में बिजली और पीएचडी विभाग के अधिकारियों के साथ बैठक होगी। प्रदर्शनकारियों की ओर से पांच सदस्यीय टीम भी इस बैठक में शामिल होगी। यहां समस्या का स्थायी समाधान निकाला जाएगा। शनिवार को पांच घंटे बाधित थी बिजली बिजली विभाग के जेई गौरव कुमार ने बताया कि, शनिवार को तकनीकी खराबी के कारण चार से पांच घंटे बिजली बाधित रही थी। अब इसे दुरुस्त कर लिया गया है और पर्याप्त आपूर्ति हो रही है। बीडीओ आबिद हुसैन ने कहा कि समस्या समाधान के लिए सभी विभागीय अधिकारियों के साथ बैठक आयोजित की जाएगी। जाम के कारण पुपरी-रून्नीसैदपुर मुख्य मार्ग पर वाहनों की लंबी कतार लग गई। राहगीरों को भारी परेशानी का सामना करना पड़ा। अधिकारियों के आश्वासन के बाद ही ग्रामीण शांत हुए और आवागमन बहाल हो सका।

What's Your Reaction?

Like Like 0
Dislike Dislike 0
Love Love 0
Funny Funny 0
Angry Angry 0
Sad Sad 0
Wow Wow 0
E-MEDIA NEWS Administrator at E-Media News