पानी की कमी और LPM में गड़बड़ी से किसान परेशान:शेखपुरा में किसान पंचायत उठे कई मुद्दे, 13 अगस्त को DM के सामने देंगे धरना

Aug 10, 2025 - 00:30
 0  0
पानी की कमी और LPM में गड़बड़ी से किसान परेशान:शेखपुरा में किसान पंचायत उठे कई मुद्दे, 13 अगस्त को DM के सामने देंगे धरना
शेखपुरा में शनिवार को किसान महासभा के बैनर तले एक किसान पंचायत का आयोजन किया गया। यह पंचायत अरियरी प्रखंड के ससबहना बाजार में आयोजित किया गया। किसान महासभा के जिला सचिव कमलेश मानव की अध्यक्षता में आयोजित इस पंचायत में दर्जनों गांवों के किसानों ने हिस्सा लिया। बैठक में शिवनंदन यादव, मंगल चौहान, महेश चौहान, छोटू कुमार, जितेंद्र महतो, जितेंद्र मांझी समेत कई किसानों ने अपनी समस्याएं रखीं। सरपंच लव पासवान, ब्रह्मदेव महतो, राजेंद्र राउत और अन्य प्रमुख लोग भी मौजूद थे। कई गांवों में पानी की कमी बड़ा संकट जिला सचिव कमलेश मानव ने बताया कि ससबहना के आसपास के कई गांवों में पानी की कमी के कारण धान की रोपनी पूरी नहीं हो पाई है। जिन खेतों में रोपनी हो भी गई है, वहां भी पानी की किल्लत है। उन्होंने बताया कि इन गांवों को कदहर जिलवरिया के पास से पैन में पानी आता है, जो जीर्णशीर्ण अवस्था में है। मानव ने यह भी बताया कि 10 अगस्त को किसान दर्जनों बाइक से नवादा जिले के गुलनी, जिलवरिया, केशोचक और कदहर का दौरा करेंगे। वहां पैन में पानी लाने का उपाय तलाशेंगे। लैंड पॉजेशन मैप की समस्या का मुद्दा उठा किसान नेता ने LPM (लैंड पॉजेशन मैप) की समस्या पर भी प्रकाश डाला। उन्होंने कहा कि सर्वे के बाद किसानों को दी जाने वाली LPM में अधिकांश किसानों के साथ गड़बड़ी हुई है। दावा-आपत्ति के दौरान सर्वे कर्मी किसानों से अनुचित राशि मांगते हैं। पहले सर्वे के समय कागज के नाम पर रैयतों से लाखों रुपये वसूले गए और अब LPM ठीक करने के नाम पर किसानों का शोषण हो रहा है। इन सभी समस्याओं के समाधान के लिए किसान महासभा ने 13 अगस्त को शेखपुरा जिलाधिकारी के समक्ष विशाल प्रदर्शन करने का निर्णय लिया है। इस दौरान उन्हें मांग पत्र भी सौंपा जाएगा।

What's Your Reaction?

Like Like 0
Dislike Dislike 0
Love Love 0
Funny Funny 0
Angry Angry 0
Sad Sad 0
Wow Wow 0
E-MEDIA NEWS Administrator at E-Media News