पटना होगा प्लास्टिक मुक्त, लगेगा रिवर्स वेंडिंग मशीन:कदमकुआं वेंडिंग जोन से होगी शुरुआत, शहर के पांच जगह पर होगा इंस्टॉल

Aug 9, 2025 - 20:30
 0  0
पटना होगा प्लास्टिक मुक्त, लगेगा रिवर्स वेंडिंग मशीन:कदमकुआं वेंडिंग जोन से होगी शुरुआत, शहर के पांच जगह पर होगा इंस्टॉल
पटना में सावन महीने में झमाझम बारिश हुई, जिसके कारण जलजमाव देखने को मिले थे। कई इलाकों में मैनहॉल की सफाई के दौरान प्लास्टिक की बोतलें और पॉलिथीन के साथ नारियल, बरतन, कंबल, तकिए और शीशे की बोतलें भी मिली। इसी कड़ी में पटना नगर निगम शहर को प्लास्टिक कचरे से मुक्त कराने के लिए रिवर्स वेंडिंग मशीन (RVM) लगाएगा। इसकी शुरुआत पटना के सब्जी मार्केट वाले इलाकों से होगी। कदमकुआं वेंडिंग जोन से होगी शुरुआत पटना नगर निगम के नगर आयुक्त अनिमेष कुमार पराशर ने कहा कि नाले की सफाई के दौरान प्लास्टिक, शीशे के साथ थर्मोकोल, रजाई, तकिए मिले हैं। खुले नाले में यह सब चीजें किसी भी परिस्थिति में नहीं डाले जाए। बहुत जगह लोग चुपके से रात्रि के समय में कचरा डाल देते हैं, जो कि पर्यावरण को नुकसान पहुंचाती है। लोगों को खुद जागरूक होना होगा और सावधानी बरतना होगा। पूर्णतः जल निकासी के बाद हम लोग एक राउंड 15 दिन का विशेष सफाई अभियान चलाएंगे। वहीं, रिवर्स वेंडिंग मशीन पर उन्होंने कहा कि वेजिटेबल मार्केट से इसकी शुरुआत होगी, मुख्यतः कदम कुआं वेंडिंग जोन से। फिर धीरे-धीरे शहर के अन्य इलाके में इसे लगाया जाएगा। शहर के पांच जगह पर होगा इंस्टॉल वेजिटेबल मार्केट के बाद फिर शहर में पांच जगहों पर इस रिवर्स वेंडिंग मशीन को लगाया जाएगा। इसमें मुख्य जेपी गंगा पथ, मौर्या लोक कॉम्प्लेक्स, पटना चिड़ियाघर और बोरिंग रोड चौराहा पर इंस्टॉल किया जाएगा। ये मशीनें लोगों से इस्तेमाल की हुई प्लास्टिक बोतलें और कैरी बैग वापस लेंगी और बदले में उन्हें कुछ प्रोत्साहन राशि या ग्रीन पॉइंट देंगी। इंस्टॉलेशन के लिए पांच मशीनों को मंगा जा रहा है। ये मशीनें 20 इंच की डिजिटल स्क्रीन से लैस होंगी और एक घंटे में 90-120 बोतलें रीसाइकिल कर सकती हैं। ये 2000 मिली तक की प्लास्टिक की बोतलें स्वीकार करेंगी। यह मशीन 400 किलोग्राम वजनी है और पूरी तरह से ऑटोमैटिक है। कैसे काम करेगी रिवर्स वेंडिंग मशीन रिवर्स वेंडिंग मशीन एक अत्याधुनिक डिवाइस है जो खाली प्लास्टिक की बोतलें स्वीकार करती है। लोग अपनी खाली बोतल मशीन में डालेंगे, अपना मोबाइल नंबर डालेंगे और मशीन रीसाइकिल होने वाली बोतलों की संख्या के आधार पर उन्हें प्रोत्साहन राशि देगी। एक बोतल पर, एक हरे अंक मिलेगा और पांच अंक पर एक कूपन दिया जाएगा। यह उनके मोबाइल नंबर से जुड़े अकाउंट में जमा हो जाएगी, जिसे बाद में ऑनलाइन या स्टोर पर भुनाया जा सकता है। मशीन के अंदर एक क्रशर भी लगा है, जो बोतलों को तुरंत छोटा कर देता है। इससे स्टोरेज और ट्रांसपोर्ट का खर्च कम होता है। इस पहल से प्लास्टिक कचरे को सही तरीके से रीसाइकिल करना आसान हो जाएगा।

What's Your Reaction?

Like Like 0
Dislike Dislike 0
Love Love 0
Funny Funny 0
Angry Angry 0
Sad Sad 0
Wow Wow 0
E-MEDIA NEWS Administrator at E-Media News