पटना में शिक्षक अभ्यर्थियों ने JDU कार्यालय का किया घेराव:TRE-4 भर्ती से पहले उम्र में 10 साल की छूट देने की मांग, कहा-डिमांड पूरी नहीं हुई तो करेंगे आंदोलन

Aug 27, 2025 - 12:30
 0  0
पटना में शिक्षक अभ्यर्थियों ने JDU कार्यालय का किया घेराव:TRE-4 भर्ती से पहले उम्र में 10 साल की छूट देने की मांग, कहा-डिमांड पूरी नहीं हुई तो करेंगे आंदोलन
बिहार में प्रस्तावित शिक्षक नियुक्ति प्रक्रिया (TRE-4) का विज्ञापन जारी होने से पहले ही अभ्यर्थियों ने राज्य सरकार के खिलाफ मोर्चा खोल दिया है। बुधवार को बड़ी संख्या में शिक्षक अभ्यर्थियों ने जदयू प्रदेश कार्यालय का घेराव किया और अधिकतम उम्र सीमा में 10 साल की छूट की मांग को लेकर जोरदार नारेबाजी की। प्रदर्शन में शामिल सभी वर्गों के अभ्यर्थियों का कहना था कि अगर उम्र सीमा में राहत नहीं दी गई तो हजारों योग्य उम्मीदवार शिक्षक बनने से वंचित रह जाएंगे। अभ्यर्थियों ने बताया कि वे लंबे समय से शिक्षक बनने की तैयारी कर रहे हैं, लेकिन भर्ती प्रक्रिया में लगातार देरी और पूर्व की अधिसूचनाओं में सीमित अवसर मिलने के कारण अब कई उम्मीदवार अधिकतम आयु सीमा पार कर चुके हैं। प्रदर्शन में शामिल अभ्यर्थियों में सीटीईटी, एसटीईटी, डीएलएड और बीएड पास उम्मीदवारों की संख्या सबसे अधिक थी। उनका कहना था कि इन परीक्षाओं को पास करने के बावजूद वे सिर्फ आयु सीमा के कारण बहाली से बाहर हो रहे हैं, जो कि उनके भविष्य के साथ अन्याय है। 10 साल की छूट देने की कर रहे मांग अभ्यर्थियों ने मुख्यमंत्री नीतीश कुमार और शिक्षा विभाग के अपर मुख्य सचिव एस. सिद्धार्थ से स्पष्ट अपील की है कि TRE-4 के विज्ञापन से पहले अधिकतम उम्र सीमा में सभी वर्गों के लिए 10 साल की छूट की घोषणा की जाए। उनका तर्क है कि पूर्व में भी कई बार विशेष परिस्थितियों में यह राहत दी जा चुकी है। प्रदर्शनकारियों ने चेतावनी दी कि अगर सरकार ने उनकी मांगों पर जल्द फैसला नहीं लिया तो आंदोलन और उग्र किया जाएगा। फिलहाल सरकार की ओर से इस पर कोई आधिकारिक बयान सामने नहीं आया है, लेकिन अभ्यर्थियों का दबाव बढ़ता जा रहा है।

What's Your Reaction?

Like Like 0
Dislike Dislike 0
Love Love 0
Funny Funny 0
Angry Angry 0
Sad Sad 0
Wow Wow 0
E-MEDIA NEWS Administrator at E-Media News