नालंदा में पुलिस पर पथराव, कर्मी चोटिल:घायल ASI बोले- दूसरे की जमीन पर भगवान गणेश की मूर्ति बैठाई, समझाने पर भड़के मोहल्लावासी

Aug 28, 2025 - 16:30
 0  0
नालंदा में पुलिस पर पथराव, कर्मी चोटिल:घायल ASI बोले- दूसरे की जमीन पर भगवान गणेश की मूर्ति बैठाई, समझाने पर भड़के मोहल्लावासी
नालंदा के बिहार शरीफ में पुलिस पर पथराव हुआ है। घटना बिहार थाना क्षेत्र के बनौलिया मोहल्ले में हुई है। हमले में कई पुलिसकर्मियों के चोटिल होने की बात सामने आ रही है। बनौलिया निवासी संगीता देवी ने बताया कि मोहल्ले के सुनील नाम के व्यक्ति ने पुलिस को बुलाया है और जबरन बैठाई गई प्रतिमा को उठाया जा रहा है। जिसका विरोध मोहल्ले वासी ने किया। इसके बाद भारी संख्या में पुलिस बल आ गई और लोगों को पकड़ कर ले जाने लगी। जिसका विरोध मोहल्ले के लोगों ने किया। लाइसेंस की प्रकिया पूरी करने की बात पर भड़के लोग चोटिल पुलिसकर्मी एएसआई पप्पू कुमार ने बताया कि किसी की निजी जमीन पर बनौलिया मोहल्ले में कुछ लोगों ने भगवान गणेश की प्रतिमा बिठाई है। पुलिस इन्हें समझाने के लिए जब मौके पर पहुंची, तब आयोजकों से कहा कि वह गणेश प्रतिमा के बैठने के लिए लाइसेंस की प्रकिया जाकर पूरी कर लें। इसी बात पर मोहल्लेवासी आक्रोशित हो गए और पुलिस पर पथराव करना शुरू कर दिया। एएसआई ने कहा है कि उन्हें बहुत चोट लगी है। खबर अपडेट की जा रही है...

What's Your Reaction?

Like Like 0
Dislike Dislike 0
Love Love 0
Funny Funny 0
Angry Angry 0
Sad Sad 0
Wow Wow 0
E-MEDIA NEWS Administrator at E-Media News