नालंदा में एक दिवसीय फ्री हेल्थ कैंप:11 डॉक्टर मरीजों की करेंगे जांच; फिजिशियन, डेंटिस्ट भी रहेंगे मौजूद, डायबिटीज की जांच भी होगी

Aug 17, 2025 - 08:30
 0  0
नालंदा में एक दिवसीय फ्री हेल्थ कैंप:11 डॉक्टर मरीजों की करेंगे जांच; फिजिशियन, डेंटिस्ट भी रहेंगे मौजूद, डायबिटीज की जांच भी होगी
नालंदा में भारतीय रेड क्रॉस सोसाइटी की जिला शाखा की ओर से निशुल्क स्वास्थ्य जांच शिविर का आयोजन किया जा रहा है। साप्ताहिक स्वास्थ्य शिविर सुबह 7:30 बजे से 9:00 बजे तक चलेगा। जिसमें कुल 11 अनुभवी डॉक्टर अपनी सेवाएं प्रदान करेंगे। यहां हर आयु वर्ग के मरीजों के लिए उपचार की व्यवस्था की गई है। शिशु रोग विशेषज्ञ डॉ. श्याम बिहारी, हड्‌डी एवं नस रोग के लिए डॉ. सुबोध कुमार, नेत्र रोग विशेषज्ञ डॉ. अरविंद कुमार सिंह, फिजिशियन डॉ. इंद्रजीत कुमार, डॉ. वीरेंद्र कुमार, डॉ. उमेश कुमार सिंह और डॉ. अखिलेश कुमार मरीजों की जांच करेंगे। इसके अलावा दंत रोग विशेषज्ञ डॉ. रवि कुमार, फिजियोथैरेपिस्ट डॉ. मोहम्मद शहजाद आलम, होम्योपैथिक चिकित्सक डॉ. गौतम कुमार और श्रवण संबंधी समस्याओं के लिए ऑडियोलॉजिस्ट डॉ. प्रदीप कुमार सिंह उपलब्ध रहेंगे। शुगर की निशुल्क जांच की जाएगी हेल्थ कैंप में मधुमेह (शुगर) की निशुल्क जांच की जाएगी। बढ़ती जीवनशैली की बीमारियों को देखते हुए यह एक अत्यंत सराहनीय कदम है। संस्था की ओर से सभी नागरिकों से अनुरोध किया गया है कि वे इस शिविर का भरपूर लाभ उठाएं और अपने स्वास्थ्य की नियमित जांच कराएं।

What's Your Reaction?

Like Like 0
Dislike Dislike 0
Love Love 0
Funny Funny 0
Angry Angry 0
Sad Sad 0
Wow Wow 0
E-MEDIA NEWS Administrator at E-Media News