नवादा में जर्जर भवन की छत गिरी, एक की मौत:40 साल पुराने सामुदायिक बिल्डिंग में पोते को देखने गया था, मलबे में दब गया

Aug 21, 2025 - 12:30
 0  0
नवादा में जर्जर भवन की छत गिरी, एक की मौत:40 साल पुराने सामुदायिक बिल्डिंग में पोते को देखने गया था, मलबे में दब गया
नवादा से एक दर्दनाक घटना सामने आई है। गुरुवार को भारी बारिश के दौरान एक 40 साल का पुराना जर्जर सामुदायिक भवन अचानक ढह गया, जिसके मलबे में दबकर रामलगन मांझी की मौत हो गई। यह हादसा उस समय हुआ जब रामलगन अपने पोते को ढूंढने गया था। उसका पोता भवन में बालू लाने गया था। अचानक छत के गिरने से वो मलबे में दब गया। स्थानीय लोगों ने तुरंत पुलिस को सूचना दी, और नगर थाना प्रभारी अविनाश कुमार के नेतृत्व में पुलिस ने मलबे से रामलगन के शव को निकालकर अस्पताल पहुंचाया, जहां डॉक्टरों ने उन्हें मृत घोषित कर दिया। 5 बच्चों का था पिता राम लगन मांझी अपने परिवार के एकमात्र कमाने वाले सदस्य था और उसके पीछे 5 बच्चे छोड़ गया है, जिसकी शादी भी होनी है। इस हादसे ने पूरे परिवार को गहरे सदमे में डाल दिया है, और गांव में मातम छा गया है। परिवार की महिलाओं का रो-रोकर बुरा हाल है, और भविष्य की चिंता उन्हें सता रही है। इस घटना ने जर्जर इमारतों के खतरे को एक बार फिर उजागर किया है, जिस पर प्रशासन को तत्काल ध्यान देने की जरूरत है।

What's Your Reaction?

Like Like 0
Dislike Dislike 0
Love Love 0
Funny Funny 0
Angry Angry 0
Sad Sad 0
Wow Wow 0
E-MEDIA NEWS Administrator at E-Media News