नवादा में 29 अगस्त को लगेगा रोजगार मेला:चैतन्या इंडिया फाइनेंस में 50 पदों पर भर्ती, 12 हजार सैलरी के साथ मिलेंगी सुविधाएं
नवादा में 29 अगस्त 2025 को एक दिवसीय रोजगार मेले का आयोजन किया जाएगा। जिला नियोजन पदाधिकारी के अनुसार, यह मेला संयुक्त श्रम भवन में सुबह 11 बजे से शाम 4 बजे तक चलेगा। चैतन्या इंडिया फाइनेंस क्रेडिट प्राइवेट लिमिटेड में कस्टमर रिलेशनशिप के 50 पदों पर भर्तियां की जाएंगी। इन पदों के लिए न्यूनतम योग्यता 10वीं या 12वीं पास है। उम्मीदवारों की आयु 18 से 28 साल के बीच होनी चाहिए। 12,000 सैलरी के साथ दी जाएंगी कई सुविधाएं चयनित उम्मीदवारों को 12,000 रुपए मासिक सैलरी के साथ कई सुविधाएं दी जाएंगी। इनमें आवास, मेडिक्लेम, EPF, ESIC और बीमा शामिल हैं। कार्यस्थल नवादा और गया में होगा। इच्छुक उम्मीदवारों को लाना होगा जरुरी डॉक्यूमेंट इच्छुक उम्मीदवारों को अपने शैक्षणिक प्रमाण-पत्र, ID कार्ड की फोटो कॉपी, रंगीन फोटो और बायोडाटा लाना होगा। केवल NCS पोर्टल पर पंजीकृत उम्मीदवार ही मेले में भाग ले सकते हैं। जो उम्मीदवार पंजीकृत नहीं हैं, वे जिला नियोजनालय में जाकर या स्वयं पोर्टल पर पंजीकरण करा सकते हैं। नियोजनालय ने स्पष्ट किया है कि वह केवल सुविधा प्रदाता की भूमिका में है। नियोजन की सभी शर्तें निजी क्षेत्र के नियोक्ता की जिम्मेदारी होंगी।
What's Your Reaction?
Like
0
Dislike
0
Love
0
Funny
0
Angry
0
Sad
0
Wow
0