नवादा के नगर भवन में प्रतिकार कार्यक्रम का आयोजन:बीजेपी कार्यकर्ताओं ने काली पट्टी बांधकर जताया विरोध, बोले- माताओं का अपमान बर्दाश्त नहीं

Aug 30, 2025 - 20:30
 0  0
नवादा के नगर भवन में प्रतिकार कार्यक्रम का आयोजन:बीजेपी कार्यकर्ताओं ने काली पट्टी बांधकर जताया विरोध, बोले- माताओं का अपमान बर्दाश्त नहीं
बिहार के नवादा में भारतीय जनता पार्टी ने नगर भवन में प्रतिकार कार्यक्रम का आयोजन किया। कार्यकर्ताओं ने काली पट्टी बांधकर विरोध प्रदर्शन किया। कार्यक्रम की अध्यक्षता निवर्तमान जिलाध्यक्ष संजय कुमार मुन्ना ने की, जबकि संचालन जिला महामंत्री शैलेन्द्र शर्मा ने किया। कार्यक्रम में बक्सर जिला प्रभारी अनिल स्वामी, जिला प्रभारी राजेश कुमार सिंह, हिसुआ के पूर्व विधायक अनिल सिंह और रजौली के पूर्व विधायक कन्हैया रजवार मुख्य अतिथि के रूप में मौजूद रहे। कार्यक्रम का शुभारंभ भारत माता, डॉक्टर श्यामा प्रसाद मुखर्जी और पंडित दीनदयाल उपाध्याय के चित्रों पर पुष्पांजलि अर्पण और दीप प्रज्वलन से हुआ। अनिल स्वामी ने कहा कि दरभंगा में इंडिया गठबंधन के कार्यक्रम में राहुल गांधी और तेजस्वी यादव की मौजूदगी में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की दिवंगत माताजी के प्रति अपमानजनक टिप्पणी की गई। उन्होंने कहा कि यह सभी माताओं का अपमान है। पूर्व विधायक अनिल सिंह ने कहा कि महागठबंधन के नेता प्रधानमंत्री मोदी के विकास कार्यों का मुकाबला नहीं कर पा रहे हैं। इसलिए वे गाली-गलौज की भाषा का सहारा ले रहे हैं। उन्होंने कहा कि आने वाले समय में बिहार और देश की जनता वोट के माध्यम से इसका जवाब देगी।

What's Your Reaction?

Like Like 0
Dislike Dislike 0
Love Love 0
Funny Funny 0
Angry Angry 0
Sad Sad 0
Wow Wow 0
E-MEDIA NEWS Administrator at E-Media News