नदी में बहे युवक की 60 घंटे बाद मिली लाश:पुल पार करने के दौरान पैर फिसलने से गिरा था, घटनास्थल से डेढ़ किलोमीटर दूर मिला शव

Aug 4, 2025 - 16:30
 0  0
नदी में बहे युवक की 60 घंटे बाद मिली लाश:पुल पार करने के दौरान पैर फिसलने से गिरा था, घटनास्थल से डेढ़ किलोमीटर दूर मिला शव
औरंगाबाद में पुल पार करने के दौरान पैर फिसलने से नदी में गिरे युवक की 60 घंटे बाद लाश मिली है। बताया जा रहा है कि युवक जहां गिरा था, वहां से डेढ़ किलोमीटर दूर उसका शव नदी किनारे देखा गया। घटना कुटुंबा थाना क्षेत्र के बेदौलिया गांव स्थित रामरेखा नदी की है। मृतक की पहचान तुरता गांव के रहने वाले जगनारायण पासवान के बेटे 35 साल के विक्रम कुमार पासवान के रूप में की गई है। सोमवार दोपहर विक्रम के परिजन ने सदर अस्पताल में पोस्टमॉर्टम के दौरान बताया कि शनिवार की शाम विक्रम की गाय चरने के दौरान भटककर कहीं खो गयी थी। जब गाय चरने के बाद घर नही पहुंची तो विक्रम उसे ढूंढने निकला। इस दौरान विक्रम गाय खोजते हुए बेदौलिया गांव स्थित रामरेखा नदी तरफ चला गया। रामरेखा नदी पर एक छोटा पूल बनाया हुआ है। पूल पार करने के दौरान पैर फिसलने से नदी में गिर गया। नदी में पानी अधिक होने के कारण डूबकर उसकी मौत हो गयी और तेज धार में बहकर लापता हो गया। देर रात तक नहीं लौटा तो परिजन ने खोजबीन शुरू की जब देर रात तक वह घर नही पहुंचा तो परिजनों को चिंता हुई। इसके बाद परिजन खोजबीन करने निकले, लेकिन कहीं भी उसका पता नही चला। सोमवार की सुबह नदी के दोनों तरफ खोजबीन के दौरान घटनास्थल से लगभग डेढ़ किलोमीटर दूर युवक का शव एक खजूर के पेड़ के फंसा हुआ दिखाई दिया। इसके बाद परिजनों ने नदी से शव को बाहर निकाला। इसके बाद घटनास्थल पर स्थानीय लोगों की भीड़ जुट गई। स्थानीय लोगों ने घटना की सूचना कुटुंबा थाना की पुलिस को दी। सूचना पर कुटुंबा थाना की पुलिस घटनास्थल पर पहुंची और मामले की जांच पड़ताल की। इसके बाद शव को कब्जे में लेकर पोस्टमॉर्टम की प्रक्रिया पूरी कराई और पोस्टमॉर्टम के बाद दाह संस्कार के लिए परिजनों को सौंप दिया। परिजनों ने बताया कि मृतक के एक बेटा व तीन बेटी है। वह अपने घर पर ही रहकर खेती-बाड़ी करता था। वह तीन भाइयों में बड़ा था। कुटुंबा थानाध्यक्ष अक्षयवर सिंह ने बताया कि नदी में डूबकर एक युवक की मौत हुई है। शव का पोस्टमॉर्टम कराकर दाह संस्कार के लिए परिजनों को सौंप दिया गया है। मामले में आगे की कार्रवाई की जा रही है।

What's Your Reaction?

Like Like 0
Dislike Dislike 0
Love Love 0
Funny Funny 0
Angry Angry 0
Sad Sad 0
Wow Wow 0
E-MEDIA NEWS Administrator at E-Media News