दिव्यांग जनों के साथ सौतेला व्यवहार कर रही सरकार

Aug 7, 2025 - 04:30
 0  0
दिव्यांग जनों के साथ सौतेला व्यवहार कर रही सरकार
बिक्रमगंज सदर|एसोसिएशन ऑफ पर्सन्स विद डिसेबिलिटी रोहतास के तत्वावधान में एक विशेष बैठक की गयी, जो बिक्रमगंज अनुमंडल अन्तर्गत सासाराम रोड घुसीयांखुर्द के भवन में आयोजित किया गया, जिसमें रोहतास जिले से दिव्यांग उपस्थित हुए। बैठक की अध्यक्षता एपीडब्लूडी जिलाध्यक्ष धर्मबीर शर्मा ने की। जिसमें वर्तमान सरकार के सौतेला व्यवहार से दिव्यांगजन नाराज होते हुए दिखाई दिए, जिला अध्यक्ष ने बताया कि सरकार हम सभी दिव्यांग बंधु के साथ सौतेला व्यवहार कर रही हैं, सरकार स्वर्णआयोग, युवा आयोग, स्वच्छता आयोग का गठन कर दिया, लेकिन दिव्यांग आयोग का गठन नहीं कर रही है जिससे हम सब दिव्यांग बंधु अपनी बातों को सम्मानजनक तरीके से नहीं रख पा रहे हैं, जिला अध्यक्ष ने सरकार को आग्रह पूर्वक आगाह किया कि अगर समय रहते दिव्यांग आयोग का गठन नहीं हुआ तो हमलोग पूरे प्रदेश के दिव्यांग भाई बहन सरकार को भी बदलने का कार्य करेंगे। मौके पर जिला सचिव राजेश कुमार गुप्ता, रतन सोनी, सासाराम अनुमंडल अध्यक्ष मनोहर गुप्ता, विकास मिश्रा, अकबर अंसारी, शंभू पासवान, विजय दास, दिलीप, मुन्ना राम व शत्रुघ्न पासवान आदि मौजूद रहे। नोखा| कस्तूरबा विद्यालय मे बुधवार को जिले में स्वास्थ्य विभाग के निर्देशन में 9 से 14 वर्ष की आयु वर्ग की बालिकाओं को सर्वाइकल कैंसर से बचाव के लिए एचपीवी (ह्यूमन पेपिलोमा वायरस) टीका लगाया गया। यह टीकाकरण अभियान जिले के सभी प्रखंडों के सरकारी व निजी विद्यालयों में एक साथ संचालित किया गया।

What's Your Reaction?

Like Like 0
Dislike Dislike 0
Love Love 0
Funny Funny 0
Angry Angry 0
Sad Sad 0
Wow Wow 0
E-MEDIA NEWS Administrator at E-Media News