गोपालगंज पहुंचे केंद्रीय गृह राज्यमंत्री नित्यानंद राय ने नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी यादव पर गंभीर आरोप लगाए हैं। उन्होंने कहा कि तेजस्वी यादव फर्जी वोटर आईडी कार्ड रखते हैं और चुनाव आयोग की SIR प्रक्रिया का विरोध करके फर्जी मतदाताओं को बचाने की कोशिश कर रहे हैं। एक निजी कार्यक्रम के बाद पत्रकारों से बातचीत में नित्यानंद राय ने कहा, "तेजस्वी यादव घुसपैठियों, बांग्लादेशियों और अवैध रूप से भारत में रह रहे लोगों से मतदान कराना चाहते हैं। वे फर्जीवाड़े की राजनीति करते हैं।" एक व्यक्ति दो जगह से नहीं हो सकता मतदाता - केंद्रीय मंत्री केंद्रीय मंत्री ने कहा कि भारत के कानून और चुनाव आयोग के दिशा-निर्देशों के मुताबिक, एक व्यक्ति केवल एक ही स्थान का मतदाता हो सकता है। लेकिन तेजस्वी यादव ने इस नियम का उल्लंघन किया है और दो जगहों से मतदाता सूची में नाम जुड़वाया है। उन्होंने यह भी जोड़ा कि चुनाव आयोग इस मामले में पहले ही भंडाफोड़ कर चुका है। देश संविधान और कानून से चलता है, न कि परिवारवाद और तानाशाही से। जनता अब ऐसे नेताओं की हकीकत पहचान चुकी है। - नित्यानंद राय, केंद्रीय मंत्री सीतामढ़ी में होगा ऐतिहासिक भूमि पूजन मंत्री ने बताया कि 8 अगस्त का दिन बिहार के लिए ऐतिहासिक होगा। सीतामढ़ी के पुनौराधाम में माता जानकी मंदिर के निर्माण कार्य का भूमि पूजन होगा। इस समारोह में केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह और मुख्यमंत्री नीतीश कुमार शामिल होंगे। यह दिन सनातन संस्कृति, धर्म और आस्था के लिए मील का पत्थर साबित होगा। – नित्यानंद राय, केंद्रीय मंत्री उन्होंने कहा कि यह भव्य मंदिर रामभक्तों की वर्षों पुरानी मांग थी, जो अब साकार हो रही है। इसी दिन सीतामढ़ी से दिल्ली के लिए वंदे भारत एक्सप्रेस को भी हरी झंडी दिखाई जाएगी।उन्होंने विश्वास जताया कि माता जानकी मंदिर धार्मिक पर्यटन को बढ़ावा देगा और क्षेत्रीय विकास में भी सहायक होगा। ।