जिले में 99.64% मतदाताओं के दस्तावेज अपलोड

Aug 26, 2025 - 04:30
 0  0
जिले में 99.64% मतदाताओं के दस्तावेज अपलोड
सिटी रिपोर्टर| औरंगाबाद समाहरणालय सभाकक्ष, औरंगाबाद में सोमवार को मगध प्रमंडल की आयुक्त-सह-निर्वाचक सूची प्रेक्षक सफीना ए.एन. की अध्यक्षता में विशेष गहन पुनरीक्षण–2025 (आहर्त्ता तिथि – 01 जुलाई 2025) को लेकर एक उच्चस्तरीय बैठक आयोजित की गई। बैठक में जिला निर्वाचन पदाधिकारी सह जिला पदाधिकारी श्रीकांत शास्त्री, जिले के सभी निर्वाचक निबंधन पदाधिकारी, मान्यता प्राप्त राजनीतिक दलों के प्रतिनिधि तथा वरीय पदाधिकारी उपस्थित रहे।बताया गया कि अब तक जिले में 99.64% मतदाताओं के दस्तावेज अपलोड हो चुके हैं। शेष मतदाताओं के दस्तावेज अपलोड नहीं होने के कारणों की जानकारी लेकर आयुक्त ने पदाधिकारियों को स्वयं जमीनी स्तर पर जाकर प्रगति सुनिश्चित करने का निर्देश दिया।आयुक्त सफीना ए.एन. ने विशेष रूप से कहा कि 18 वर्ष की आयु पूर्ण करने वाले युवाओं, खासकर बालिकाओं को मतदाता सूची में नाम जुड़वाने के लिए प्रेरित करने पर जोर दिया जाए। इसके लिए सोशल मीडिया प्लेटफार्म, गीत, जिंगल, विद्यालय, महाविद्यालय व कोचिंग संस्थानों के माध्यम से व्यापक जागरूकता अभियान चलाने का निर्देश दिया गया। साथ ही प्रत्येक बीएलओ को कम से कम 15 नए मतदाता जोड़ने का लक्ष्य निर्धारित किया गया। बैठक की शुरुआत जिला निर्वाचन पदाधिकारी द्वारा आयुक्त का स्वागत एवं परिचय से हुई। तत्पश्चात उन्होंने प्रस्तुतीकरण के माध्यम से औरंगाबाद जिले के सभी विधानसभा क्षेत्रों की भौगोलिक व प्रशासनिक स्थिति, निर्वाचन कार्य की प्रगति और चुनौतियों की जानकारी दी। उन्होंने बताया कि भारत निर्वाचन आयोग के निर्देशानुसार सभी निर्वाचक निबंधन पदाधिकारी एवं सहायक निर्वाचक निबंधन पदाधिकारी विधिवत पदस्थापित हैं। हालांकि विधानसभा क्षेत्र संख्या 222-कुटुम्बा (अनु.जा.) के एईआरओ पदाधिकारी का निधन 24 अगस्त को हो जाने से यह पद रिक्त हो गया है, जिसके लिए नए पदाधिकारी की पदस्थापना हेतु प्रस्ताव भेजा गया है।यह बताया गया कि जिले के 2279 मतदान केंद्रों में से 1013 केंद्र ऐसे हैं, जहाँ नियुक्त बीएलओ स्वयं उसी केंद्र के मतदाता भी हैं। सभी बीएलओ को विशेष प्रशिक्षण दिया गया है, जिसमें बीएलओ ऐप और वोटर हेल्पलाइन ऐप के तकनीकी उपयोग पर विशेष बल दिया गया।राजनीतिक दलों को 1 अगस्त को प्रकाशित मतदाता सूची (बूथवार) की सॉफ्ट कॉपी उपलब्ध करा दी गई है। साथ ही बूथ लेवल एजेंटों की स्थिति से भी आयुक्त को अवगत कराया गया। निर्वाचक नामावली अद्यतन और मतदाता जागरूकता के लिए जिले में व्यापक प्रचार-प्रसार अभियान चलाया जा रहा है।

What's Your Reaction?

Like Like 0
Dislike Dislike 0
Love Love 0
Funny Funny 0
Angry Angry 0
Sad Sad 0
Wow Wow 0
E-MEDIA NEWS Administrator at E-Media News