जनता दरबार में 100 से अधिक समस्याएं सुनी:अवैध कब्जा, अतिक्रमण और मुआवजे का आवेदन लेकर डीएम के पास पहुंचे लोग, कार्रवाई के निर्देश

Aug 8, 2025 - 16:30
 0  0
जनता दरबार में 100 से अधिक समस्याएं सुनी:अवैध कब्जा, अतिक्रमण और मुआवजे का आवेदन लेकर डीएम के पास पहुंचे लोग, कार्रवाई के निर्देश
गयाजी में जिलाधिकारी शशांक शुभंकर ने जनता दरबार का आयोजन किया। जिसमें 100 अधिक आमजनों की समस्याओं को सुना गया। संबंधित विभाग के अधिकारी को इसके तत्काल निवारण के लिए जरूरी दिशा निर्देश दिया गया। जिलाधिकारी ने कहा कि 'जनता दरबार आम जनता की सरकार तक सीधी पहुंच है, इसका उद्देश्य जनसमस्याओं का संवेदनशील, पारदर्शी और त्वरित समाधान है।' जनता दरबार में आवेदन के माध्यम से अतिक्रमण मुक्त कराने के लिए अनुरोध किया गया, जिसपर जिलाधिकारी ने संबंधित अंचलाधिकारी और थाना प्रभारी को जनता दरबार में सुनवाई कर कार्रवाई करने का निर्देश दिया। मुआवजा राशि जल्द भुगतान करने के निर्देश जनता दरबार में अवैध कब्जा, जमाबंदी से संबंधित आवेदकों के आवेदन के निष्पादन के लिए संबंधित अंचल अधिकारी को निर्देशित किया गया। कई आवदेकों की ओर से अधिग्रहित भूमि का मुआवजा के संबंध में आवेदन दिया गया। जिला पदाधिकारी ने जिला भू-अर्जन पदाधिकारी को मामले की जांच करके जल्द नियमानुसार मुआवजे राशि का भुगतान करने का निर्देश दिया। अन्य आवेदनों के निपटारे को लेकर भी निर्देश दिए गए हैं।

What's Your Reaction?

Like Like 0
Dislike Dislike 0
Love Love 0
Funny Funny 0
Angry Angry 0
Sad Sad 0
Wow Wow 0
E-MEDIA NEWS Administrator at E-Media News