गोपाल खेमका हत्याकांड : आईओ बदला, 15 दिन में चार्जशीट होगी

Aug 23, 2025 - 04:30
 0  0
गोपाल खेमका हत्याकांड : आईओ बदला, 15 दिन में चार्जशीट होगी
कारोबारी गोपाल खेमका हत्याकांड के आईओ को बदल दिया गया है। नए आईओ सीबीआई में रह चुके हैं। उन्होंने कई संगीन वारदातों में आरोपियों को सजा दिलाई है। खेमका हत्याकांड में पुलिस ने चार्जशीट की तैयारी कर ली है। सूत्रों के अनुसार, 15 दिनों के अंदर दोनों आरोपियों के खिलाफ एक साथ चार्जशीट कर देगी। पहले इस केस के आईओ गांधी मैदान थाने के तत्कालीन थानेदार थे, पर उन्हें इसी केस में निलंबित कर दिया गया था। खेमका की हत्या 4 जुलाई की रात गांधी मैदान के पास स्थित उनके आवास के पास कार में हुई थी। पुलिस ने 7 जुलाई को शूटर उमेश राय और 4 लाख की सुपारी देने वाले लोहा कारोबारी अशोक साव को गिरफ्तार किया था। शूटर को रिमांड पर लेकर पुलिस ने पूछताछ की बेउर जेल में बंद शूटर उमेश राय को पुलिस ने 24 घंटे की रिमांड पर लेकर पूछताछ की। गुरुवार से लेकर शुक्रवार तक उससे करीब 10 घंटे पूछताछ हुई। उसने कहा-अशोक साव के कहने पर गोली मारी थी। इसके लिए उन्होंने 4 लाख रुपए दिए थे। उमेश से पूछा गया कि अब तक कितने की हत्या किए हो तो उसने कहा-पहली है। उमेश ने कहा कि साजिश अशोक ने रची। हथियार और पैसे दिए। जमीन को लेकर ही गोपाल और अशोक के बीच विवाद गहरा गया था। इसलिए उसने हत्या करवा दी। उमेश ने पूछताछ में यह भी बताया कि अशोक ने हमसे कहा था कि अगर हमको जेल जाना पड़े तो कोई बात नहीं है। समाज में इतनी बेइज्जती हुई है कि जेल या बाहर रहना, कोई मायने नहीं रखता है। सूत्रों के अनुसार, पुलिस एक बार अशोक को भी रिमांड पर लेकर पूछताछ कर सकती है।

What's Your Reaction?

Like Like 0
Dislike Dislike 0
Love Love 0
Funny Funny 0
Angry Angry 0
Sad Sad 0
Wow Wow 0
E-MEDIA NEWS Administrator at E-Media News