गयाजी में पितृपक्ष मेला में रोज 90 हजार यात्री आएंगे:6 से 21 सितंबर तक मेला, स्टेशन पर सुविधाओं का जायजा लेने डीएम और डीआरएम पहुंचे

Aug 29, 2025 - 00:30
 0  0
गयाजी में पितृपक्ष मेला में रोज 90 हजार यात्री आएंगे:6 से 21 सितंबर तक मेला, स्टेशन पर सुविधाओं का जायजा लेने डीएम और डीआरएम पहुंचे
गया में पितृ पक्ष मेला को लेकर जिला प्रशासन और रेलवे प्रशासन तैयारियों में जुट गए हैं। मेला 6 से 21 सितंबर तक आयोजित होगा। इस दौरान रोजाना 80 से 90 हजार यात्रियों के आने की संभावना है। डीआरएम और जिलाधिकारी शशांक शुभंकर ने स्टेशन का निरीक्षण किया। उन्होंने सभी प्लेटफॉर्म पर पेयजल और शौचालय की व्यवस्था करने के निर्देश दिए। स्टेशन पर यात्रियों की सुविधा के लिए ट्रेन टाइम टेबल और साइन बोर्ड लगाए जाएंगे। वर्तमान में गया स्टेशन से 85 से अधिक जोड़ी ट्रेनें संचालित होती हैं। रोजाना 40 से 50 हजार यात्री यहां से यात्रा करते हैं। अधिकतर ट्रेनें रात 9 बजे से सुबह 4 बजे के बीच आती हैं। मध्य प्रदेश, महाराष्ट्र और हरियाणा से सबसे अधिक तीर्थयात्री आते हैं। स्टेशन परिसर में कुल 20 शौचालय हैं। इनमें 5 स्टेशन के अंदर और 15 बाहर स्थित हैं। मेले के दौरान अतिरिक्त अस्थायी शौचालय भी बनाए जा रहे हैं। डीएम ने ऑटो स्टैंड, पार्किंग और बिजली की व्यवस्था को दुरुस्त रखने के निर्देश दिए हैं। शौचालयों की नियमित सफाई होगी जिलाधिकारी ने सभी शौचालयों को नियमित साफ-सफाई अच्छे तरीके से साफ सफाई करवाते रहने का निर्देश दिए। प्लेटफार्म पर और प्लेटफार्म के बाहरी परिसर में भी पेयजल की व्यवस्था होगी। जहां सुविधा दी जाएगी वहां संबंधित साइनेज भी लगेगा। इसके अलावा एंट्री गेट और एग्जिट गेट कहां-कहां पर है, इसका भी साइनेज लगाने के निर्देश है। प्लेटफार्म की सीढ़ियों पर चढ़ने के दौरान विष्णुपद मंदिर किस दिशा में पड़ता है, किस दिशा में जाना है संबंधित भी साइनेज प्लेटफार्म पर लगवाना है, ताकि यात्रियों को पूरी मदद मिल सके। डीएम ने कहा कि वर्तमान समय में गया रेलवे स्टेशन का नए सिरे से निर्माण करवाया जा रहा है, जिसे लेकर थोड़ी बहुत परेशानी हो रही है। यात्रियों के आने-जाने और उनकी सुरक्षा को पूरा ध्यान में रखते हुए अनउपयोगी उपकरणों को किसी दूसरे स्थान पर शिफ्ट करवाने को कहा है, ताकि यात्रियों का मूवमेंट पूरी अच्छी तरीके से रहे। जहां-तहां लोहे का सामान न रखने के आदेश है। डीएम ने कहा कि कहीं भी किसी रास्ते उबड़-खाबड़ या जलजमाव नहीं रहे। हाई रेजोल्यूशन वाले सीसीटीवी से होगी निगरानी यात्रियों की सुविधा को ध्यान में रखते हुए नवनिर्मित प्रतीक्षालय को पूरी चलंत स्थिति रहेंगे। तीन प्रतीक्षालय का निर्माण करवाया गया है। जहां इस साल तीर्थयात्री विश्राम करेंगे। जिलाधिकारी ने रेलवे स्टेशन पर पार्किग स्थल समतल कराने और बेहतर बनवाने का निर्देश दिए हैं, ताकि छोटे-बड़े वाहनों को कतारबद्ध में लगाया जा सके। पितृपक्ष मेला में रेलवे स्टेशन पर भीड़ की निगरानी के लिए पर्याप्त संख्या में हाई रेजोल्यूशन वाले सीसीटीवी कैमरा लगवाने और उसकी मॉनिटरिंग जिला नियंत्रण कक्ष में करवाने की व्यवस्था के लिए रेलवे के अधिकारियों को जिला पदाधिकारी ने निर्देश दिया है। कंट्रोल रूम हर जानकारी दी जाएगी पितृपक्ष मेला अवधि में रेलवे स्टेशन पर रेलवे प्रशासन की ओर से कंट्रोल रूम बनवाने का निर्देश दिया है। कंट्रोल रूम से तीर्थ यात्रियों को ट्रेन से संबंधित हर तरह की जानकारी मुहैया कराई जाएगी। इसके अलावा जिला प्रशासन की ओर से भी रेलवे स्टेशन पर हेल्प डेस्क का निर्माण करवाया जाता है। जहां तीर्थ यात्रियों को विभिन्न वेदियों तक पहुंचाने के लिए उन्हें मदद कराई जाती है। यात्रियों की सुविधा के लिए प्लेटफार्म पर लगातार अनाउंसमेंट की सुविधा रखने को कहा है ताकि समय-समय पर लगातार जरूरी जानकारियां उन्हें दी जा सके। पर्याप्त संख्या में व्हीलचेयर भी उपलब्ध रहेंगे जिला पदाधिकारी ने कहा कि रेलवे स्टेशन, प्लेटफार्म पर पेंटिंग और सजावट पर विशेष ध्यान दें। उन्होंने कहा कि पितृपक्ष मेला अवधि में रेलवे स्टेशन पर पर्याप्त संख्या में व्हीलचेयर भी उपलब्ध रखे जाएंगे। जिलाधिकारी ने रेलवे प्रशासन को निर्देश दिया कि भीड़ नियंत्रण को बेहतर तरीके से अनुपालन कराएंगे। सभी तीर्थ यात्रियों के साथ कुशल व्यवहार अपनाएंगे। विभिन्न जीआरपी, आरपीएफ और अन्य पदाधिकारियों की प्रतिनियुक्ति रहेगी। जिला पदाधिकारी ने कहा कि अतिरिक्त 6- 7 स्थान को चिह्नित करते हुए उन स्थानों पर भी टीवी से ट्रेन के आवागमन को प्रसारित करवाए। जिलाधिकारी ने जिला परिवहन पदाधिकारी, अनुमंडल पदाधिकारी सदर और पुलिस उपाधीक्षक यातायात को निर्देश दिया कि आपस में समन्वय स्थापित करते हुए विभिन्न ऑटो रिक्शा, ई-रिक्शा पर निर्धारित दर को प्रदर्शित करा दें, ताकि यात्री उसी अनुरूप भुगतान कर सके। round-the-clock कंट्रोल रूम चलाया जाएगा गया रेलवे स्टेशन मैनेजर ने बताया कि रेलवे स्टेशन के अंदर और बाहरी परिसर में round-the-clock कंट्रोल रूम चलाया जाएगा। रेलवे के सभी विभागों के 1-1 पदाधिकारी और रेलवे के स्टेशन मैनेजर भी खुद कंट्रोल रूम में रहेंगे। वर्तमान समय में 10 रिजर्वेशन काउंटर चल रहे हैं। पितृपक्ष मेला के दौरान अतिरिक्त काउंटर बनाए जाते हैं। रेलवे इंक्वायरी सेंटर भी round-the-clock चलेगा। जिला पदाधिकारी ने निर्देश दिया कि कंट्रोल रूम तथा हेल्पलाइन का दूरभाष संख्या पर्याप्त जगह पर प्रदर्शित करें। पिछले वर्ष 28 स्थानों पर जीआरपी के जवानों को स्टेशन परिसर में तैनाती की गई थी इस वर्ष भी इन सभी स्थानों पर जवानों को तैनाती रखी जाएगी।

What's Your Reaction?

Like Like 0
Dislike Dislike 0
Love Love 0
Funny Funny 0
Angry Angry 0
Sad Sad 0
Wow Wow 0
E-MEDIA NEWS Administrator at E-Media News