गयाजी जंक्शन पर आरपीएफ-जीआरपी ने चलाया चेकिंग अभियान:गंगा दामोदर एक्सप्रेस से 22 किलो गांजा बरामद, एक तस्कर गिरफ्तार

Aug 25, 2025 - 08:30
 0  0
गयाजी जंक्शन पर आरपीएफ-जीआरपी ने चलाया चेकिंग अभियान:गंगा दामोदर एक्सप्रेस से 22 किलो गांजा बरामद, एक तस्कर गिरफ्तार
गयाजी जंक्शन पर आरपीएफ और जीआरपी की संयुक्त टीम ने गंगा दामोदर एक्सप्रेस में चेकिंग अभियान चलाया। इस दौरान आरपीएफ ने 22 किलो गांजे के साथ एक तस्कर को पकड़ा है। जिसकी पहचान बक्सर जिले के जलहरा निवासी वीरेंद्र चौहान के तौर पर हुई है। आरपीएफ इंस्पेक्टर दीपक कुमार ने बताया कि उप निरीक्षक सुशील कुमार, एएसआई वशिष्ठ नारायण सिंह, आरक्षी राम बाबू यादव और पूरन चंद्र मीणा की टीम ने कोच संख्या एच-वन से गांजा बरामद किया। पूछताछ में युवक ने बताया कि वह गांव में गांजे की छोटी-छोटी पुड़िया बनाकर बेचता था। अधिक मुनाफा कमाने के लिए वह ओडिशा के ब्रह्मपुर से सस्ता गांजा खरीदकर लाता था। आरोपी के खिलाफ रेल थाने में प्राथमिकी दर्ज कर ली गई है। चोरी के ट्रॉली के साथ युवक को पकड़ा इसके अलावा प्लेटफॉर्म नंबर-1 पर आरपीएफ और जीआरपी की टीम ने भाग रहे एक युवक को पकड़ा। तलाशी में उसके पास से चोरी के दो ट्रॉली बैग बरामद हुए। युवक की पहचान बेगूसराय जिले के मंसूर चौक निवासी मोहम्मद रवानी के रूप में हुई। आरपीएफ इंस्पेक्टर बनारसी यादव और रेल थानाध्यक्ष राजेश कुमार सिंह ने बताया कि बैग में कपड़े, कॉस्मेटिक सामान और कोलकाता निवासी अरूप अधिकारी व सुपर्णा अधिकारी के आधार कार्ड मिले। आरोपी ने स्वीकार किया कि वह पैसेंजर और एक्सप्रेस ट्रेनों में बैग चोरी करता है। जीआरपी थाना गयाजी में कांड संख्या 251/25 दर्ज कर आगे की कार्रवाई शुरू कर दी गई है।

What's Your Reaction?

Like Like 0
Dislike Dislike 0
Love Love 0
Funny Funny 0
Angry Angry 0
Sad Sad 0
Wow Wow 0
E-MEDIA NEWS Administrator at E-Media News