गया में महात्मा गणीनाथ जयंती समारोह:मेधावी छात्र-छात्राओं को मिला सम्मान, वैश्य समाज ने की राजनीतिक भागीदारी की मांग
गया के कपिलधारा माडनपुर में अखिल भारतीय मध्यदेशीय वैश्य सभा की जिला शाखा ने 79वां महात्मा गणीनाथ जयंती वार्षिक पूज्यनोत्सव सह सम्मेलन आयोजित किया। कार्यक्रम की शुरुआत महात्मा गणीनाथ की पूजा-अर्चना और झंडारोहण से हुई। जिलाध्यक्ष संतोष कुमार गुप्ता ने झंडारोहण किया। जिला परिषद अध्यक्ष नैना देवी और वार्ड पार्षद मुन्नी देवी ने मंच का उद्घाटन किया। कार्यक्रम में पूर्व जिला अध्यक्ष सह भाजपा नेता मनोज कुमार मधेशिया और जिला परिषद प्रतिनिधि भी मौजूद रहे। जिला महामंत्री शिवकुमार ने मंच का संचालन किया। 10वीं, 12वीं में 75 फीसदी से अधिक मार्क्स लाने वाले सम्मानित समारोह में मैट्रिक और इंटर में 75% से अधिक अंक प्राप्त करने वाले विद्यार्थियों को प्रशस्ति पत्र और मेडल से सम्मानित किया गया। बच्चों ने सांस्कृतिक कार्यक्रम भी प्रस्तुत किए। जिलाध्यक्ष संतोष कुमार गुप्ता ने दक्षिणी बिहार में वैश्य समाज को राजनीतिक प्रतिनिधित्व न मिलने पर चिंता जताई। महिला मंच की जिला उपाध्यक्ष प्रमिला गुप्ता ने बेटियों की उच्च शिक्षा पर जोर दिया। जिला उपाध्यक्ष पिंकी गुप्ता ने संगठन को मजबूत करने की आवश्यकता बताई। वरिष्ठ जिला उपाध्यक्ष दिलीप कुमार गुप्ता ने बताया कि यह कार्यक्रम हर वर्ष जन्माष्टमी के बाद आने वाले शनिवार को मनाया जाता है। उन्होंने राज्य सरकार से गणिनाथ जयंती पर अवकाश घोषित करने की मांग की है। इस कार्यक्रम में संरक्षक अनिल कुमार, नरेंद्र कुमार गुप्ता, सच्चिदानंद प्रसाद कोषाध्यक्ष राकेश कुमार बबलू, कार्यकारी महामंत्री अनिल कुमार भोला, उपाध्यक्ष जितेंद्र कुमार पप्पू, युवा अध्यक्ष मुकेश कुमार, सचिव जीतू कुमार, उपेंद्र कुमार, मृत्युंजय कुमार, मंत्री अनिल कुमार, महिला मंच जिला अध्यक्ष सुनीता देवी, महामंत्री मतवाला गुप्ता, कोषाध्यक्ष सीमा कुमारी सहित सभी प्रखंड के पदाधिकारी एवं सदस्य गण शामिल हुए।
What's Your Reaction?
Like
0
Dislike
0
Love
0
Funny
0
Angry
0
Sad
0
Wow
0