खगड़िया पुलिस ने टुट्टू हत्याकांड का पुलिस ने किया खुलासा:महेशखूंट में आपसी रंजिश में हुई हत्या, दो आरोपी गिरफ्तार

Aug 6, 2025 - 00:30
 0  0
खगड़िया पुलिस ने टुट्टू हत्याकांड का पुलिस ने किया खुलासा:महेशखूंट में आपसी रंजिश में हुई हत्या, दो आरोपी गिरफ्तार
महेशखूंट थाना क्षेत्र के गरब्बा धार राजधाम में 4 अगस्त को हुए सुमन कुमार उर्फ लादेन उर्फ टुट्टू हत्याकांड का पुलिस ने 24 घंटे के अंदर सफल उद्‌भेदन कर लिया है। एसपी राकेश कुमार ने प्रेस कॉन्फ्रेंस में यह जानकारी दी।पुलिस ने इस मामले में दो नामजद अभियुक्तों ललित यादव और सौरभ कुमार उर्फ करिया को गिरफ्तार किया है। गोगरी डीएसपी रमेश कुमार के नेतृत्व में गठित टीम ने तकनीकी और मानवीय इनपुट के आधार पर छापेमारी कर दोनों को पकड़ा। पूछताछ में आरोपियों ने आपसी रंजिश में हत्या करना स्वीकार किया है। जांच में पता चला है कि मृतक सुमन उर्फ लादेन का भी आपराधिक इतिहास था। उस पर अगरतला त्रिपुरा में गांजा तस्करी, महेशखूंट में चोरी और बांका में विदेशी शराब तस्करी के मामले दर्ज थे। वह हाल ही में जेल से रिहा हुआ था। गिरफ्तार आरोपी ललित यादव और सौरभ कुमार उर्फ करिया दोनों पटेलनगर, राजधाम के निवासी हैं। इस अभियान में गोगरी अंचल पुलिस निरीक्षक सुरेन्द्र सिंह, महेशखुँट थाना अध्यक्ष मिथलेश कुमार, पुअनि सावित्री कुमारी, राजू कुमार, प्रमोद कुमार, जितेन्द्र कुमार निराला और महेशखूंट थाना सशस्त्र बल की टीम शामिल थी।

What's Your Reaction?

Like Like 0
Dislike Dislike 0
Love Love 0
Funny Funny 0
Angry Angry 0
Sad Sad 0
Wow Wow 0
E-MEDIA NEWS Administrator at E-Media News