किसानों के साथ जल संसाधन विभाग की बैठक:सिंचाई समस्याओं पर हुई चर्चा, खरीफ फसल के लिए नहरों की मरम्मत का आश्वासन
कुर्था में स्थानीय प्रखंड क्षेत्र के सोन उच्च स्तरीय नहर प्रमंडल कार्यालय में बिहार सरकार के जल संसाधन विभाग के निर्देशानुसार किसानों के साथ एक महत्वपूर्ण बैठक आयोजित की गई। इस बैठक में सोन उच्चस्तरीय नहर प्रमंडल विभाग के कार्यपालक अभियंता सहित विभिन्न अधिकारी उपस्थित थे। बैठक के दौरान सिंचाई की समस्याओं, सुलिस गेट को सुदृढ़ करने और नहर की उड़ाही समेत कई मुद्दों पर विस्तृत चर्चा हुई। विभागीय अधिकारियों ने बताया कि इस बैठक का मुख्य उद्देश्य समय पर और पर्याप्त मात्रा में जल उपलब्ध कराना है। साथ ही नहरों के संचालन को बेहतर बनाने और सिंचाई से जुड़ी आवश्यकताओं, चुनौतियों और सुझावों पर विचार-विमर्श करना था। सिंचाई विभाग के अधिकारियों ने किसानों को आश्वासन दिया कि खरीफ फसल के समय सभी नाल, पुल और पुलिया को दुरुस्त किया जाएगा। उन्होंने यह भी कहा कि नहर की सभी समस्याओं का समाधान किया जाएगा और आने वाले दिनों में किसानों को सिंचाई संबंधी कोई परेशानी नहीं होगी। इस अवसर पर सोन उच्च स्तरीय नहर प्रमंडल के कार्यपालक अभियंता क्षितिज कुमार, सहायक अभियंता राकेश चौधरी, आदित्य राज, कनीय अभियंता नम्रता सिंह, गौरव कुमार, विवेक कुमार, विनोद कुमार, अमित कुमार, सहवास अंसारी, अशोक दास, श्रवण कुमार और गणेश कुमार उपस्थित थे। किसानों की ओर से अहमदपुर हरना पंचायत के पैक्स अध्यक्ष जितेंद्र शर्मा, सुभाष यादव, धर्मेंद्र यादव, उपेंद्र यादव समेत दर्जनों किसान मौजूद थे।
What's Your Reaction?
Like
0
Dislike
0
Love
0
Funny
0
Angry
0
Sad
0
Wow
0